CTET 2021: आज शाम तक जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
पिछले वर्ष सीटेट की परीक्षा 4 जुलाई को संभावित थी. लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद यह परीक्षा देश के 135 शहरों में 31 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी। जबकि परीक्षा का रिजल्ट फरवरी में जारी किया गया था। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से सेंट्रल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के लिए नोटिफिकेशन आज शाम तक जारी किया जा सकता है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।