पर्यावरण अध्ययन से महत्वपूर्ण प्रश्न

 पर्यावरण अध्ययन 

प्रश्‍न 1 – जीवों के पारिस्थितिक कारकों का योग पर्यावरण है। यह कथन किसका है

उत्‍तर – ए. फिटिंग ।

प्रश्‍न 2 – अधोलिखित में से भौतिक वातावरण का तत्‍व नहीं है।

उत्‍तर – बस्तियाँ ।

प्रश्‍न 3 – सतत् व स्‍थायी विकास किस प्रकार की अवधारणा से सम्बन्द्ध रखता है

उत्‍तर – नवनियतिवादी अवधारणा ।

प्रश्‍न 4 – वर्तमान समय में वन्‍य क्षेत्र उसे कहा जा सकता है जहाँ प्रकृति में मानव क्रियाओं द्वारा परिवर्तन हुआ है।

उत्‍तर – 50 प्रतिशत से कम ।

प्रश्‍न 5 – पर्यावरणीय निश्‍चयवाद के प्रतिपादक कौन थे 

उत्‍तर – कार्ल रिटर ।

प्रश्‍न 6 – संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने वर्ष 2002 को किसका अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष घोषित किया है।

उत्‍तर – सतत् विकास का ।

प्रश्‍न 7 – विश्‍व पर्यावरण दिवस कौन सी तारीख को मनाया जाता है।

उत्‍तर – 5 जून ।

प्रश्‍न 8 – निम्‍न में से किस एक का संबंध पर्यावरणीय सुरक्षा नहीं है।

उत्‍तर – गरीबी कम करना ।

प्रश्‍न 9 – पर्यावरण का सन्‍तुलन बनाये रखने के लिए वनान्‍तर्गत क्षेत्रफल होना चाहिए ।

उत्‍तर – 33 प्रतिशत ।

प्रश्‍न 10 – पेड़ पौधे प्रदूषण को घटाते है, क्‍योंकि वे अवशोषण करते है।

उत्‍तर – कार्बन डाइ ऑक्‍साइड ।  

प्रश्‍न 11 – किसी क्षेत्र में पेड़ो के उगने के लिए अपेक्षित न्‍यूनतम तापमान है।

उत्‍तर – 4 डिग्री सेल्सियस ।

प्रश्‍न 12 – भारत में वन अनुसंधान संस्‍थान कहॉ स्थित है।

उत्‍तर – देहरादून ।

प्रश्‍न 13 – भारत में अधिकतम वनाच्‍छादन क्षेत्र कौन सा है।

उत्‍तर – आरक्षित वन ।

प्रश्‍न 14 – निम्‍न में से किसको हरा सोना कहते है।

उत्‍तर – वन ।

प्रश्‍न 15 – भारत में अधिकांश वन-संपदा का मालिक कौन है।

उत्‍तर – राज्‍य ।

प्रश्‍न 16 – ‘ वन महोत्‍सव ‘ किससे संबंधित है।

उत्‍तर – पेड़ लगाना ।

प्रश्‍न 17 – सोपान कृषि कहाँ की जाती है।

उत्‍तर – पहाड़ो के ढलान पर ।

प्रश्‍न 18 – प्राकृतिक संसाधन का उदाहरण नहीं है।

उत्‍तर – इमारतें ।

प्रश्‍न 19 – प्राकृतिक संसाधनों के नष्‍ट होने का सुमेल कारण नहीं है।

उत्‍तर – भूकम्‍प 

प्रश्‍न 20 – पर्यावरण की मूलभूत संकल्‍पना नहीं है।

उत्‍तर – जनसंख्‍या वृद्धि ।

दोस्तों अगर यह हमारी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूलें हम आपके लिए इस प्रकार की पोस्ट लाते रहेंगे हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

         धन्यवाद...


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !