राजस्थान सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
Q.1 राजस्थान की प्रथम महिला उपमुख्यमंत्री कौन बनी ?
उत्तर — कमला बेनीवाल
Q.2 हरिभाऊ उपाध्याय का वास्तविक नाम क्या था ?
उत्तर — बद्रीनाथ
Q.3 किसने 1911-12 में काशी से ओदुम्बर समाचार-पत्र निकाला ?
उत्तर — हरिभाऊ उपाध्याय
Q.4 सर्वाेदय की बुनियाद, साधना के पथ पर आदि पुस्तकें किसकी है ?
उत्तर — हरिभाऊ उपाध्याय
Q.5 हरिभाऊ उपाध्याय की राजस्थान में कार्यस्थली रही ?
उत्तर — अजमेर
Q.6 किसने हटूण्डी, अजमेर में महिला शिक्षा सदन की स्थापना की ?
उत्तर — हरिभाऊ उपाध्याय
Q.7 राजस्थान का गांधी के नाम से जाने जाते है ?
उत्तर — गोकुल भाई भट्ट
Q.8 गोकुलभाई भट्ट को पद्मभूषण पुरस्कार कब दिया गया ?
उत्तर — 1971
Q.9 माणिक्यलाल वर्मा की जन्म स्थली नगर है ?
उत्तर — बिजौलिया, भीलवाड़ा
Q.10 1934 में खांडलाई आश्रम की स्थापना किसने की ?
उत्तर — माणिक्यलाल वर्मा
Q.11 माणिक्यलाल वर्मा को पद्मभूषण पुरस्कार से कब नवाजा गया ?
उत्तर — 1965
Q.12 माणिक्यलाल वर्मा राजस्थान राज्य खादी ग्रामोद्योग बोेर्ड के अध्यक्ष कब रहे ?
उत्तर — 1967
Q.13 1944 में भीलवाड़ा में महिला आश्रम की स्थापना किसने की ?
उत्तर — नारायणी देवी वर्मा
Q.14 नारायणी देवी वर्मा कब से कब तक राज्यसभा सदस्या रही ?
उत्तर — 1970-76
Q.15 राजस्थान में सशस्त्र क्रान्ति का भामाशाह माना जाता है ?
उत्तर — दामोदर दास राठी
Q.16 दामोदर दास राठी का जन्म कहाँ हुआ ?
उत्तर — पोकरण, जैसलमेर
Q.17 वागड़ का गांधी उपनाम से किसे जाना जाता है ?
उत्तर — भोगीलाल पाण्ड्या
Q.18 हरिजन सेवा समिति की स्थापना किसने की थी ?
उत्तर — भोगीलाल पाण्ड्या
Q.19 1938 में वागड़ सेवा संघ की स्थापना की ?
उत्तर — भोगीलाल पाण्ड्या
Q.20 कर्मचारियों का मसीहा उपनाम से जाना जाता है?
उत्तर — मोहनलाल सुखाड़िया