UP Teacher Recruitment 2021: जारी हुई जिलावार सूची, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

 

UP Teacher Recruitment 2021

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा अपडेट है।  शनिवार को खाली पदों और SC के पहले से खाली पदों के लिए जिला आंवटन की सूची जारी कर दी गई है। इसमें कुल 6696 अभ्यर्थियों के नाम हैं। ऐसे में अब आंवटित जिले के संबंधित अधिकारी डाक्यूमेट्स की जांच करने के बाद 30 जून को नियुक्ति पत्र जारी कर देंगे।


कब होगा डाक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिला स्तर पर डाक्यूमेंट्स परीक्षण 28 व 29 जून को होगा। इसके लिए जिल स्तर पर ही कमेटी गठित की गई है। ऐसे में चयनित उम्मीदवारों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में सुबह 10 बजे पहुंचना होगा। यहीं आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीएम देंगे नियुक्ति पत्र

बताया जा रहा है कि पांच नवनियुक्त अध्यापकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इसके लिए उन्होंने सीएम आवास पर बुलाया जाएगा। इसके अलावा जिला स्तर पर जिलाधिकारी के माध्यम से मंत्री, सांसद या विधायक भी नियुक्ति पत्र देंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !