मनरेगा में 1278 पदों पर भर्ती: बिना परीक्षा होगा चयन, जानें कैसे करें आवेदन

 


महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत 1278 पदों पर सेवायोजन पोर्टल (www://sewayojan.up.nic.in) की माध्यम से भर्तियां की जा रही हैं। आवेदन की प्रक्रिया 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इन पदों पर भर्तियों का चयन सेवायोजन पोर्टल द्वारा “पहले आओ-पहले पाओ” की तर्ज पर एक रिक्त पद के सापेक्ष तीन अर्ह अभ्यर्थियों के आवेदन विभाग को भेजे जाएंगे।

प्रति रिक्त पद के सापेक्ष जो तीन पहले आवेदकों की सूची भेजी जाएगी व प्रमाणित होगी। इस बात की जानकारी आयुक्त ग्राम्य विकास अवधेश कुमार तिवारी ने दी। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू हो शुरू हो इसके लिए निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी कुल रिक्तियों के सापेक्ष जितने अभ्यर्थी चाहें वह अपनी योग्यता के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में राज्य सरकार के आरक्षण संबंधित नियमों और उप नियमों का अनुपालन किया जाएगा।

इन जिलों में होंगी भर्तियां

मनरेगा की ये भर्तियां लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, देवीपाटन, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, मुरादाबाद, सहारनपुर और मेरठ मंडल के 74 जिलों में की जाएंगी।

इन पदों पर होंगी भर्तियां

 इस भर्ती के जरिए एडिशनल प्रोग्राम आफिसर 191 पद, असिस्टेंट एकाउंटेंट के 197 पद, कंप्यूटर आपरेटर के 116 पद तथा टेक्निकल असिस्टेंट के 774 पदों पर भर्तियां होनी हैं। एडिशनल प्रोग्राम आफिसर के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातकोत्तर है। जबकि मानदेय 28000 रुपए प्रतिमाह रखा गया है।

वहीं, एकाउंट असिस्टेंट के लिए योग्यता बीकाम अनिवार्य है। मानदेय 11200 रुपये महीना है। कंप्यूटर आपरेटर के लिए शैक्षिक योग्यता ओ लेबल या इसके समकक्ष व मानदेय 11200 रुपए प्रतिमाह होगा।

सरकारी भर्तियों से संबंधित सभी खबरों को अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें अभी हमारी एंड्राइड ऐप गूगल प्ले स्टोर से।

 Click To Download Android Naukri Indicator App

हमारे आधिकारिक टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कीजिये और सभी रोजगार संबंधी ख़बरें सबसे पहले पाइये।

Click To Join Naukri Indicator Telegram Channel


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !