RRB NTPC Fees Refund : रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की फीस वापसी के लिए बैंक अकाउंट डिटेल्स अपडेट करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 7 सितंबर को रात 11 बजे तक फीस रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सभी आरआरबी रीजनल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि फीस वापसी के लिए बैंक अकाउंट डिटेल्स अपडेट करने की आखिरी तारीख अब 7 सितंबर तक बढ़ा दी है।
आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये लिए गए थे। अब नियम के मुताबिक पहले चरण की सीबीटी परीक्षा में शामिल होने पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को बैंक चार्ज काट कर 400 रुपये लौटाये जाएंगे। वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों और महिला कैंडिडेट्स को 250 रुपये में से बैंक चार्ज काट कर शेष राशि लौटा दी जाएगी।इसके लिए आरआरबी रीजनल वेबसाइट्स पर फीस वापसी के लिए बैंक अकाउंट डिटेल्स अपडेट लिंक एक्टिव है। अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉग-इन करना होगा। इसके बाद वह अपनी बैंक डिटेल्स अपडेट कर सकेंगे। रेलवेग्रुप सी में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (NTPC) के 35 हजार के अधिक पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत फर्स्ट स्टेज की सीबीटी 1 (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार फीस रिफंड करा सकते हैं।
अगर आप सरकारी भर्तियों से संबंधित सभी खबरों को अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें अभी हमारी एंड्राइड ऐप गूगल प्ले स्टोर से।
Click To Download Android Naukri Indicator App
हमारे आधिकारिक टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कीजिये और सभी रोजगार संबंधी ख़बरें सबसे पहले पाइये।