Today current Affairs – 17 September 2021

Get the latest Today current affairs with all the necessary information of current affairs, This Daily Current Affairs 2021 resource is mentioned about the events of International Current Affairs, National, Sports, Business, Banking Current Affairs 2021. It provclasses you with major issues, current news, important events in National Current News with clear explanations as well as international events. Attempted to do. For all competitive exams and interviews, prepare yourself fully with the latest current affairs. It is also useful for all competitive exams like UPSC, UPSSSC, NTPC, PSC, IAS, RRB, DEFENCE and latest Today Current Affairs 2021 banking exams IBPS PO Clerk, SBI, RBI which will prove to be better for government and private job candclassates.

Current affairs of today - 17 September 2021

अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस कब मनाया जाता है - 15 सितंबर

भारत में, राष्ट्रीय अभियंता / अभियंत्री दिवस कब मनाया जाता है - 15 सितंबर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण ने किस पहल की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत उनकी अपनी संबंधित जलद भुगतान प्रणालियों – भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर के _____ को जोड़ा जाएगा - पेनाउ

किसने 'प्रोजेक्ट उड़ान' का आरंभ किया है, जिसके अंतर्गत कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करके अभियांत्रिकी और अन्य क्षेत्र से संबंधित पाठ्यपुस्तकों और अन्य अध्ययन सामग्री का स्थानीय भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), मुंबई

14 सितंबर 2021 से पश्चिम बंगाल के नए महाधिवक्ता कौन है - गोपाल मुखर्जी

तमिलनाडु सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण 30 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर दिया है - 40 प्रतिशत

वर्ष 2021 के ‘ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस’ या ‘विश्व ओजोन दिवस’ (16 सितंबर) के लिए विषय क्या है - 'मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल – कीपिंग अस, अवर फूड, एण्ड वैक्सीन्स कूल!'

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के बीच एक बहुपक्षीय अभ्यास, “पीसफूल मिशन’ के छठे संस्करण का आयोजन किस क्षेत्र में 13 से 25 सितंबर 2021 तक किया जा रहा है - रूस का ऑरेनबर्ग क्षेत्र

15 सितंबर 2021 को पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के बाद, किस देश ने परमाणु हथियारों के बिना इस तरह की प्रणाली विकसित करने वाला पहला देश बन गया, और जो इस तरह की स्वदेशी विकसित प्रौद्योगिकी के साथ अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और भारत के दल में समाविष्ट हो गया - दक्षिण कोरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर 2021 को कहाँ “क्वाड्रीलैटरल फ्रेमवर्क के नेताओं का शिखर सम्मेलन” में ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ बिडेन के साथ भाग लेंगे - वाशिंगटन डीसी, अमेरिका

आयुर्वेद और अन्य भारतीय पारंपरिक औषधि प्रणालियों को प्रोत्साहित करने और उनके मानकीकरण का विकास करने संबंधी विशिष्ट उद्देश्य के साथ, भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी भेषजसंहिता आयोग (PCIM&H) ने किसके साथ 13 सितंबर 2021 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - अमेरिकन हर्बल फॉर्माकोपिया (AHP)

14 सितंबर 2021 को BRICS युवा वैज्ञानिक फोरम (BRICS YSF) के छठे संस्करण का आयोजन किसके सहयोग से विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया गया - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज, बेंगलुरु

SCO (शंघाई सहयोग संगठन) राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 21वीं बैठक 17 सितंबर 2021 को कहाँ आयोजित की जाएगी - दुशांबे, ताजिकिस्तान

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने 23 सितंबर 2021 को निर्धारित ‘खाद्य प्रणाली शिखर सम्मेलन’ की पूर्व संध्या पर "ए मल्टी-बिलियन-डॉलर अपोर्चूनिटी" किस शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित की - खाद्य और कृषि संगठन (FAO)

“अफ्रीका फूड प्राइज़ 2021” के भारतीय विजेता कौन है – इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRISAT), हैदराबाद

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) द्वारा 'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों' के नामांकन में प्रवेश करने वाले तीन भारतीय गांव कौन है - लधपुरा खास (मध्य प्रदेश), कोंगथोंग (मेघालय), और पोचमपल्ली (तेलंगाना)

15 सितंबर 2021 को, केन्द्रीय सरकार ने 26,058 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय के साथ ऑटोमोबाइल उद्योग और किसके लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी दी - ड्रोन उद्योग

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क मण्डल (CBIC) द्वारा किसको एक सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा के तौर पर घोषित किया गया - कुशीनगर विमानपत्तन, उत्तर प्रदेश

वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 के लिए हिंदी के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए 'राजभाषा कीर्ति पुरस्कार - प्रथम पुरस्कार' के विजेता कौन है - राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) - विशाखापत्तनम स्टील प्लांट

15 सितंबर 2021 को, किस आयोग ने, RMI और RMI इंडिया के समर्थन से, उपभोक्ताओं और उद्योग के साथ काम करके शून्य-प्रदूषण उत्सर्जित करने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के लिए "शून्य" पहल का आरंभ किया - नीति आयोग

किस आयोग ने 'भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार' (‘Reforms in Urban Planning Capacity in India’) संबंधित एक रिपोर्ट प्रकाशित की - नीति आयोग

नई प्रौद्योगिकियों के साथ कृषि क्षेत्र के आधुनिकीकरण के लिए, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 14 सितंबर 2021 को 'डिजिटल कृषि अभियान' के अंतर्गत प्रयोगात्मक परियोजनाओं के लिए किसके साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए - सिस्को, निंजाकार्ट, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड और एनसीडीईएक्स ई-मार्केट्स लिमिटेड (NeML)

केन्द्रीय सरकार ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ब्लॉक चेन, रिमोट सेंसिंग और जीआईएस तकनीक, ड्रोन व रोबोट आदि के उपयोग के लिए किस अवधि को ध्यान में रखते हुए “डिजिटल कृषि अभियान” (Digital Agriculture Mission) की शुरुआत की है - वर्ष 2021- वर्ष 2025

कहाँ 19 नवंबर और 20 नवंबर 2021 को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) द्वारा पहली बार “वैश्विक बौद्ध सम्मेलन” आयोजित किया जाएगा - नवा नालंदा महाविहार परिसर, नालंदा, बिहार

'चाइना रूम' इस पुस्तक के लेखक कौन है - संजीव सहोता (भारतीय मूल के ब्रिटिश उपन्यासकार)

अगस्त 2021 के लिए “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) प्लेयर ऑफ द मंथ” कौन है - इंग्लैंड के जो रूट (पुरुष) और आयरलैंड की इमियर रिचर्डसन (महिला)

जम्मू और कश्मीर के दूरदराज के इलाकों में घर-घर जाकर डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को पहुंचाने के लिए, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 14 सितंबर 2021 को पंपोर में किस मिशन का शुभारंभ किया - मिशन 'एक ग्राम पंचायत-एक डिजी-पे सखी'

छत्तीसगढ़ सरकार ने कहाँ सेवाग्राम आश्रम स्थापित करने का निर्णय लिया है - नवा रायपुर

14 सितंबर 2021 को केरल के पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास ने किसका शुभारंभ किया - केरल अग्री टुरिज़म नेटवर्क-फार्म टुरिज़म

भारतीय उपमहाद्वीप से पहली बार की पहचान की गई है और यह एशिया से केवल तीसरा ऐसा मामला है की, किससे मिले जुरासिक चट्टानों (लगभग 160 और 168 दसलाख वर्ष पुराने) से पहली बार हाईबोडॉन्ट शार्क की नई प्रजाति, जिसे “स्ट्रोफोडुसजैसलमेरेन्सिस” (जीनस स्ट्रोफोडस) यह नाम दिया गया है, के दांत की सूचना मिली है - राजस्थान का जैसलमेर क्षेत्र

Some related Important full form of Post

    सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (CDSL) की स्थापना कब किया गया तथा इसका मुख्यालय कहा है - स्थापना - वर्ष 1999; मुख्यालय - मुंबई

Note : If you have any question or suggestion, then you should comment us and save our website in bookmark so that you will get similar information. Thanks you......

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !