यूपी टेट 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET-2021) के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने आठ नवंबर तक परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी है। इसके साथ ही राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों/महाविद्यालयों को ही केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
डीएम की अध्यक्षता में गठित होगी कमेटी
परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए जिले में डीएम की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी। कमेटी की संस्तुति पर ही परीक्षा केंद्र बनाये जा सकेंगे. यूपी टीईटी के लिए कुल 21 लाख 62 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जिसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
दो शिफ्टों में आयोजित होगी परीक्षा
यूपी टीईटी की परीक्षा 28 नवंबर को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक है। परीक्षा का परिणाम 28 दिसंबर 2021 तक घोषित किए जाने की उम्मीद है।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों की शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जाता है। शेड्यूल के मुताबिक, यूपीटीईटी परीक्षा के लिए 17 नवंबर को एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी होने की संभावना है।
अगर आप सरकारी भर्तियों से संबंधित सभी खबरों को अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें अभी हमारी एंड्राइड ऐप गूगल प्ले स्टोर से।
Click To Download Android Naukri Indicator App
हमारे आधिकारिक टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कीजिये और सभी रोजगार संबंधी ख़बरें सबसे पहले पाइये।