आज 23 दिसम्बर 2021 को CTET पेपर-1 में पूछे गए सवाल- CTET 2021 Shift -1 Exam Analysis

CTET 2021 PAPER -1 Analysis सीटेट परीक्षा आज से शुरू हो गई है जो कि 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक करीब 1 महीने परीक्षा चलेंगी। आपने पहले भी पेपर दिया होगा या आप पहली बार दे रहे हैं आपको पता होगा। सीटेट पेपर 1 में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है। जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवार को 150 मिनट का समय दिया जाता है और इस बार परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित हो रही है।
आज 23 दिसंबर को सीटेट पेपर-1 परीक्षा पहली शिफ़्ट में आयोजित की गई थी जिन उम्मीदवारों की परीक्षा आगामी शिफ़्ट के लिए निर्धारित है वे यह जानने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि शिफ़्ट 1 में पूछे गए सवालों का स्तर क्या था। इस आर्टिकल में हम परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों द्वारा शेयर किए गए स्मृति आधारित प्रश्न तथा परीक्षा का सटीक विश्लेषण शेयर कर रहे हैं। और इस बार सीटेट परीक्षा में एप्लीकेशन बेस्ड सवाल ज्यादा पूछे गए है पेपर वन में कई प्रश्न RTE Act 2009, NCF-2005 से पूछे गए, परीक्षा में गणित तथा EVS के सवालों का स्तर सरल था तो वहीं हिंदी, इंग्लिश तथा पेडागोजी के सवाल मॉडरेट लेवल के थे।
आज 23 दिसम्बर 2021 CTET 2021 Shift -1 Exam Analysis

CDP- Child development and pedagogy

हावर्ड गार्डनर के सिद्धांत पर आधारित सवाल पूछे गए

नई शिक्षा नीति 2020 दो सवाल

Bala का फुल फॉर्म पूछा गया

पियाजे के सिद्धांत प्रश्न पूछे गए

वाईगोत्सकी के सिद्धांत पर सवाल

कौन सा अर्थपूर्ण सीखने को प्रोत्साहित करता है

EVS- Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

झारखंड की मुख्य फसल कौन सी है

ग्रेगर जॉन मेंडल से संबंधित सवाल

कर्नाटक में मिट्टी खोदने के औजार को क्या कहते हैं

अरब सागर की तटीय स्थान में कौन से राज्य में

झूम खेती से संबंधित सवाल

ब्रेल लिपि में कितने बिंदु होते हैं

लाल मिर्च कहां का मसाला है

कुडुख कहां की भाषा है

उल्लू रेशम कीट स्लाथ को सम्मिलित करने को कहा गया

मधुमक्खी के छत्ते से संबंधित सवाल

पोचम्पल्ली किसके लिए प्रसिद्ध है

सूँघने समझने की क्षमता सबसे अधिक होती है

केला कचनार और सहजन की सब्जीको सम्मिलित करने को कहा गया

मटर से संबंधित सवाल

भीम से संबंधित सवाल

Mathematics -(गणित)

टाइम स्पीड एंड डिस्टेंस से एक प्रश्न पूछा गया जिसमें आंसर मीटर/सेकंड में देना था

मैप based क्वेश्चन पूछा गया

Symmetry line एक सवाल पूछा गया

Simplification पर आधारित प्रश्न

Reminder बताने को कहा गया

Number system पर आधारित सवाल पूछे गए

series sum Calculation

चीनी के डिस्ट्रीब्यूशन से एक सवाल

प्लेसवेल्यू से एक सवाल पूछा गया

पेडगॉजी में बैन हिले नंबर फेज और भिन्न से सवाल पूछे गए

English Language

Socio culture based paragraph

Simile/metaphor

Personification

Hindi Language

मानवीकरण में कौन सा अलंकार है।

समास से संबंधित सवाल पूछे गए।

Sanskrit Language

बीरबल राज्य लक्ष्मी पर आधारित एक पैसेज पूछा गया।

बच्चों में भाषा का विकास कैसे होता है।

माया दास पर आधारित पैसेज पूछा गया।

अगर आप सरकारी भर्तियों से संबंधित सभी खबरों को अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें अभी हमारी एंड्राइड ऐप गूगल प्ले स्टोर से।

 Click To Download Android Naukri Indicator App

हमारे आधिकारिक टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कीजिये और सभी रोजगार संबंधी ख़बरें सबसे पहले पाइये। 

Click To Join Naukri


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !