उप निरीक्षक/ प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती परीक्षा 2022

 उप निरीक्षक/ प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती परीक्षा 2022

जयपुर समेत सातों संभागों में 12 से 18 फरवरी तक होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती 2021 की शारीरिक दक्षता परीक्षा सभी सातों रेंज मुख्यालय जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर, जोधपुर व उदयपुर के चयनित मैदानों में 12 से 18 फरवरी तक किया जाना निर्धारित किया गया है। निर्धारित तिथि एवं समय पर मैदान पर नहीं पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को अनुपस्थित माना जाएगा।

 पुलिस अधीक्षक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड  डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों को प्रवेश पत्र में उल्लेखित निर्देशों की अक्षरशः पालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि मैदान में मोबाइल, घड़ी, गले की चैन, कड़ा, ताबीज, पेन एवं बीड़ी, सिगरेट, गुटका इत्यादि साथ लेकर आने की अनुमति नहीं है।  क्षमता बढ़ाने वाली ड्रग्स का सेवन पाये जाने पर अभ्यर्थी को आगामी इवेंट से वंचित कर दिया जाएगा।

डॉ सिंह ने बताया कि मैदान में अपने साथ किसी अन्य को साथ लेन की अनुमति नहीं है। गठित बोर्ड के निर्देशों का उल्लंघन करने पर अभ्यर्थी के विरुद्ध दक्षता परीक्षा रद्द करने जैसी कार्रवाई की जाएगी। इस परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग करने एवं मैदान में मौजूद किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रकार का प्रलोभन देते पाए जाने पर भी उसकी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी।

 एसपी डॉ सिंह ने बताया कि यह दक्षता परीक्षा कंप्यूटरीकृत व पारदर्शी है, इसलिए किसी भी प्रकार की मदद व त्रुटि संभव नहीं है। यदि कोई अभ्यर्थी छद्म रूपण (Impersonation) करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  इसके साथ ही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक से संबंधित अभ्यर्थी भी शारीरिक दक्षता के दौरान  SOG की रडार में रहेंगे।

अगर आप सरकारी भर्तियों से संबंधित सभी खबरों को अपने मोबाइल पर सबसे पहले पाने के लिए डाउनलोड करें अभी हमारी एंड्राइड ऐप गूगल प्ले स्टोर से।

 Click To Download Android Naukri Indicator App

हमारे आधिकारिक टेलीग्राम चैनल को अभी जॉइन कीजिये और सभी रोजगार संबंधी ख़बरें सबसे पहले पाइये। 

Click To Join Naukri


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !