29 April 2022 Current Affairs In Hindi - Current Affairs 29 April 2022 In English

आप अब से हमारे प्लेटफॉर्म पर हिन्दी एवं इंग्लिश दोनों भाषाओ मे करंट अफेयर्स पढ़ सकते है

12 March 2022 Current Affairs In Hindi
29 April 2022 Current Affairs In Hindi

भारत अपने अस्तित्व के 118 वर्षों में पहली बार कौन से विश्व लेखाकार कांग्रेस एकाउंटेंट्स के कुंभ की मेज़बानी करेगा? – 21वें

भारत में प्रोटीन क्रिस्टैलोग्राफी की नींव रखने वाले स्ट्रक्चरल बायोलॉजिस्ट एम. विजयन का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? – 80 वर्ष

नेटफ्लिक्स इंडिया ने हाल ही में किस मंत्रालय के सहयोग से “वीमेन चेंज-मेकर्स’ वीडियो सिरीज़” जारी की है? – सूचना और प्रसारण मंत्रालय

निम्न में से किसे हाल ही में “लॉरियस स्पोर्ट्समैन ऑफ़ द ईयर 2022” के लिए चुना गया है? – मैक्स वेरस्टापेन

हाल ही में किसने सर डेविड एटनबरो को “चैंपियंस ऑफ द अर्थ” लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया है? – संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम

निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने अंतरिक्ष को और अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से एक इक्विटी एक्शन प्लान जारी किया है? – नासा

रॉबर्ट गोलोब को हाल ही में किस देश का नया प्रधान मंत्री चुना गया है? – स्लोवेनिया

निम्न में से किस देश ने हाल ही में मोटर वाहन उद्योग में कंपनियों के एक समूह द्वारा एक “बैटरी पासपोर्ट” विकसित करने की योजना की घोषणा की है? – जर्मनी

ACI वर्ल्डवाइड रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा देश रीयल-टाइम लेनदेन में पहले स्थान पर पहुच गया है? – भारत

भारत सरकार के ग्राम ऊर्जा स्वराज कार्यक्रम के तहत देश का पहला कार्बन न्यूट्रल पंचायत कौन बना ? – पल्ली,जम्मू कश्मीर

हर गाँव में सामुदायिक पुस्तकालय वाला देश का पहला जिला कौन बना ? – जामताड़ा,झारखंड

स्वामित्व स्किम के तहत 100 प्रतिशत प्रापर्टी कार्ड सुनिश्चित करने वाला देश का पहला जिला कौन बना ? – श्रीनगर

पशुपालन को समर्पित देश के पहले सामुदायिक रेडियो स्टेशन “दूध वाणी” को कहाँ शुरू किया गया ? – गुजरात

रायसीना डायलॉग 2022 (7वां संस्करण) कहाँ आयोजित हुआ ? – नयी दिल्ली

पिछले 20 वर्षों में फिर से निर्वाचित होने वाले पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति कौन बने ? – इमैनुएल मैक्रों

देश के खेती किसानों के लिए क्षेत्रीय स्तर पर भारत सरकार द्वारा कौन सा देशव्यापी अभियान शुरू किया गया ? – किसान भागीदारी,प्राथमिक हमारी

सर्बिया ओपन 2022 पुरुष एकल खिताब किसने नोवाक जोकोविच को हराकर जीता ? – एंड्री रुबलेव,रूस

विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया गया ? – 25 अप्रैल

किस राज्य सरकार ने SAANS अभियान शुरू किया ? – कर्नाटक

कहाँ आयोजित कार्यक्रम में 77 हजार भारतीयों ने एक साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर पाकिस्तान द्वारा (56 हजार) बनाये रिकॉर्ड को तोड़ नया विश्व रिकॉर्ड बनाया ? – भोजपुर,बिहार

विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित किया जायेगा ? – दिल्ली

शिक्षा गीत ‘इरादा कर लिया हमने’ किस सरकार द्वारा जारी किया गया ? – दिल्ली

भूटान और सिंगापूर के बाद भारत के BHIM-UPI को अपनाने वाला दुनिया का तीसरा देश कौन बना ? – संयुक्त अरब अमीरात

बुंडेसलीगा खिताब 2022 किसने बोरुसिया डार्टमंड को हराकर दसवीं बार जीता ? – बार्यन म्यूनिख

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) का महाप्रबंधक किन्हें नियुक्त किया गया ? – वसीम खान,पाकिस्तान

स्वतंत्रता पश्चात् सूर्यास्त के बाद लाल किला से राष्ट्र को संबोधित करने वाले पहले प्रधानमंत्री कौन बने ? – नरेंद्र मोदी

29 April 2022 Current Affairs 1.5MB
Note :If you have any question or suggestion, then you should comment us and save our website in bookmark so that you will get similar information. Thanks you......

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !