आप अब से हमारे प्लेटफॉर्म पर हिन्दी एवं इंग्लिश दोनों भाषाओ मे करंट अफेयर्स पढ़ सकते है
04 May 2022 Current Affairs In Hindi |
कोयला खदान दिवस मई में किस तारीख को मनाया जाता है? – 4 मई
अडानी समूह की कंपनी अडानी विलमर ने हाल ही स्विट्जरलैंड की कंपनी मैककोरमिक से कौनसा कारोबार खरीद लिया है? – कोहिनूर ब्रांड चावल
निम्नलिखित में से कौन वेस्टइंडीज के वनडे और टी20 के नए कप्तान बने? – निकोलस पूरन
हाल ही किस महिला का निधन हो गया जिन्हें क्वीन ऑफ नाइट’ की उपाधि मिली थी? – रेजीन जिल्बरबर्ग
मध्य प्रदेश, भोपाल में आयोजित 4 मई 2022 को एक कार्यक्रम में किसे डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान वर्ष 2018-19 से सम्मानित किया जायेगा? – प्रो रविन्द्र कोरिसेट्टार
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव व विश्वशांति महायज्ञ का हाल ही कहा पर शुभारंभ हुआ? – जबलपुर में शहीद स्मारक गोलबाजार में
निम्नलिखित में से 4 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है? – अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस
वर्चुअल पेंशन अदालत का आयोजन किस राज्य की उत्तर पश्चिमी रेलवे पर किया जाएगा? – राजस्थान
डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान वर्ष 2019-20 से 4 मई 2022 को आयोजित मध्य प्रदेश, भोपाल कार्यक्रम में किसे सम्मानित किया जायेगा? – डा. नारायण व्यास