Phone Number Tracking: जानें कैसे कर सकते हैं आप किसी की लोकेशन फ़ोन नंबर से ट्रैक


Phone Number Tracking: जानें कैसे कर सकते हैं आप किसी की लोकेशन फ़ोन नंबर से ट्रैक
Phone Number Tracking: आज के युग में मोबाइल फोन की महत्ता सबको पता है। कौन कब कहाँ किस हाल में है ये बात जानने के लिए बस एक कॉल काफी है। ऐसे में अगर कभी नेटवर्क की कमी के कारण फोन न लगे तो लेने के देने पड़ जाते हैं। और इसी समय काम आता है लोकेशन ट्रैकिंग एप. गूगल प्लेस्टोर और एपस्टोर पर मौजूद ढेरों ऐसे एप हैं जिसकी मदद से किसी की करंट या लाइव लोकेशन ट्रैक की जाती सकती है। इसके लिए कई अलग-अलग तरीके मौजूद है जिनसे जुड़ी जानकारी नीचे दी गयी है।
कैसे जान सकते हैं गूगल मैप की मदद से लोकेशन?
वैसे तो इन्टरनेट की दुनिया में कई सारे लोकेशन ट्रैकिंग एप मौजूद है पर सबसे आसान और मुफ्त तरीका गूगल मैप है। बेहद ही आसान स्टेप्स की मदद से एंड्राइड यूजर्स अपने किसी भी परिचित की लोकेशन की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
गूगल के इस अनोखे फीचर का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद लें:
एंड्राइड फोन में मौजूद GOOGLE MAPS एप को खोलें
अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें.
‘Location Sharing’ के आप्शन को इनेबल करें
अब उस इंसान की प्रोफाइल को क्लिक करें जिसकी लोकेशन आप ट्रैक करना चाहते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि गूगल मैप की मदद से लोकेशन ट्रैक करने के लिए कंसेंट जरुरी है। इसका मतलब है कि जब तक आपके परिचित आपके साथ अपनी लोकेशन शेयर नहीं करते हैं तब तक आप उन्हें ट्रैक नहीं कर सकते हैं।
 इन स्टेप्स को फॉलो करें:
मेसेज बॉक्स में बने ‘Clip’ बटन को दबाएं
अब लोकेशन पर क्लिक करें।
मैप पर अपनी मौजूद लोकेशन को कंपास की मदद से एक्यूरेट करे।
सहूलियत के हिसाब से ‘Current Location’ या ‘Live Location’ के बीच चुनाव कर सेंड कर दें।
‘Spyware’ का इस्तेमाल करती है आर्मी और सरकार
‘Spyware’ जैसे कि नाम से समझ आता है, एक ऐसा सॉफ्टवेर है जो दूसरों की जासूसी करने के काम में आता है। ये सॉफ्टवेर किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल में बिना इजाजत के प्रवेश करता है और उस सिस्टम की सारी जानकारियां दूसरों तक पहुंचाने का काम करता है।
पुलिस कैसे करती है लोकेशन ट्रैक?
बॉलीवुड की फिल्मों या टीवी पर आने वाले अनेकों क्राइम सीरियल से आप इतना तो समझ ही गए होंगे कि कानून के हाथ सच में लंबे होते हैं। और इन हाथों को मजबूती देती है नयी तकनीक. अक्सर आपने सुना होगा कि मुजरिम की लोकेशन ट्रैक कर ली गयी है। और इसके लिए वो किसी एप के बजाय मोबाइल नंबर या फिर IMEI ( International Mobile Equipment ID) नंबर का यूज़ करते हैं। टेलिकॉम कंपनी की मदद से पुलिस इस बात का पता लगाती है कि नंबर आखिरी बार किस सेल टावर के पास एक्टिव था और उसकी दुरी कितनी थी। इससे पुलिस टीम अपराधियों की लोकेशन की लगभग जानकारी मिल जाती है।
 Phone Number Tracking

सरकारी नौकरियों की समस्त जानकारी अब सीधे आपके मोबाइल पर एक ही क्लिक करने पर-

ऐप इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें

Free GS Quiz के लिए टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

 Telegram Channel Click Here

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 WhatsApp Group Click Here


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !