23 july current affairs in one liners.

*इस अर्थव्यवस्था संघ ने भारतीय लघु व मध्यम उद्दमों को अमरीका के बाजार में प्रवेश मिलने के लिए 15 से 22 जुलाई के दौरान एक विशेष एस.एम.ई.कार्यक्रम के पहले संस्करण की घोसड़ा की है--नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैस्कॉम)।

*इंटरनेशनल यूनियन फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (I.U.C.N.)के रेड लिस्ट के अनुसार विश्व भर में इतनी प्रजातियों को खतरा है--28000 से अधिक प्रजातियां।

*ISRO द्वारा 22 जुलाई 2019 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया अंतरिक्ष यान--चंद्रयान-2

*ब्रिटेन स्थित यूगोव संस्थान के अनुसार 2019 के विश्व के सबसे प्रशंसित पुरुष हैं--बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक)।

*ब्रिटेन स्थित यूगोव संस्थान के अनुसार 2019 की विश्व की सबसे प्रशंसित महिला है--मिशेल ओबमा।

*डेफक्सपो इंडिया 2020 का 11वां द्विवार्षिक संस्करण,इस कार्यक्रम का स्थान है--लखनऊ,उत्तर प्रदेश।

*ब्रिटेन स्थित यूगोव संस्थान के अनुसार ,2019 के विश्व के शीर्ष 10 सबसे प्रशंसित पुरुषों की नवीनतम सूची में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं--प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी(छठे)।

*ब्रिटेन स्थित यूगोव संस्थान के अनुसार 2019 की भारत की सबसे प्रशंसित महिला हैं--मुष्ठीयुद्ध खिलाड़ी मैरी कॉम।

*सुभाष चंद्रबोस की भारतीय राष्ट्रीय सेना के बचे मिजोरम के एकमेव सदस्य की 21 जुलाई को मृत्यु हुई--डर्थावमा।

*मार्क्सवादी समन्वय समिति (एम.सी.सी.) के संस्थापक रहे इस व्यक्ति का 21 जुलाई को निधन हो गया--ए.के.राय।

*2019 के लिए द म्यूजिक एकेडमी के संगीत कला निधि पुरस्कार के विजेता हैं--कर्नाटक के गायक एस.सौम्या।

*बिहार के समस्तीपुर से सांसद रहे इस व्यक्ति का 21 जुलाई को निधन हो गया--रामचंद्र पासवान।

*मुक्केबाजी के इतिहास में सबसे पुराना वेल्टरवेट चैंपियन है --मैनी पैकवायो (फिलिपिनो)।

*राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस महासंघ (C.T.T.F.) के नए चेयरमैन हैं--विवेक कोहली(भारत)।

*मिजोरम राज्य की राजधानी है--आइजोल।

*इंटरनेशनल यूनियन फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (I.U.C.N.) का स्थापना वर्ष है--वर्ष 1948 ।

*इंटरनेशनल यूनियन फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (I.U.C.N.) का मुख्यालय है--ग्लैंड(स्विट्जरलैंड)।

*नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनी (नैस्कॉम) का स्थापना वर्ष है--वर्ष 1988 ।

*राष्ट्रमंडल का स्थापना वर्ष है--वर्ष 1931।

*राष्ट्रमंडल का सचिवालय है--लंदन (ब्रिटेन)।

*राष्ट्रमंडल की सदस्य संख्या है--53 सदस्य राष्ट्र।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !