Current Affair 21st-22nd July

Special Days

*अंतरास्ट्रीय शतरंज दिवस मनाया जाता है--20जुलाई।


*भारतीय नौसेना के 'ब्रिज ऑफ फ़्रेंडशिप'के अंतर्गत यह भारतीय युद्धपोत 19 जूलाई 2019 को स्वीडन कोर्लस्क्रोन पहुचा--आई.एन.एस.तर्कश।

*18 जुलाई को भारतीय सेना ने पोखरण में यह तीसरी पीढ़ी के एंटी-टैंक गाइडेड प्रक्षेपास्त्र के ग्रीष्मकालीन परीक्षणों को सफलतापूर्वक किया--नाग प्रक्षेपास्त्र।

*मई 2019 तक ग्राहकों की संख्या के अनुसार भारत का दूसरा सबसे बाद ऑपरेटर बनने वाली कंपनी है--Jio(जियो)।

*ग्राहकों की सबसे बड़ी संख्या के अनुसार मई 2019 तक भारत की सबसे बड़ी दुरसंचार  कंपनी है--वोडाफोनआईडिया।

*18 जुलाई को नाइजेरिया का वह फुटबॉल खिलाड़ी जिन्होंने अंतरास्ट्रीय फुटबॉल से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की है--जॉन ओबी मिकेल।

*भारत का 64वां ग्रैंडमास्टर है--पृथ्वीगुप्ता (दिल्ली)।

*अहमदाबाद (भारत) में इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल ।टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण का विजेता है--डी.पी.आर.कोरिया।

*रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) का स्थापना वर्ष है--वर्ष 1958।

*भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का मुख्यालय तथा स्थापना वर्ष है--बैंगलोर,वर्ष 1969।

*ISRO(इसरो) का पहला उपग्रह है--आर्यभट्ट(1975)।

*भारत का पहला चंद्रयान मिशन है--22 अक्टूबर 2008।

*अंतरास्ट्रीय शतरंज महासंघ (FID) का स्थापना वर्ष है--वर्ष 1924।

अर्थव्ययस्था
 *विश्व बैंक के आंकड़ो के अनुसार वह देश जो 2018 में दुनिया भर से रकम प्राप्त करने में शीर्ष प्राप्तकर्ता रहा है--भारत।

*20 जलाई को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो पुलो का उद्घटन किया जो इन जगहों पर स्थित है--उज्ज और बसंतार (जम्मू और कश्मीर)।

*वैश्विक अनुसंधान प्रकाशन उत्पादनो के संदर्भ में 2019 स्कीमागो जर्नल रैंकिंग में भारत का स्थान रहा है--5वां।

*इस कार्यक्रम के तहत पर्यावरण ,वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MOEFCC) भारत में एक समावेशी अर्थव्यवस्था के निर्माण पर काम कर रहा है--P.A.G.E(पी.ए.जी.ई.)भारत।

*वैश्विक अनुसंधान प्रकाशन उत्पादनों के संदर्भ में 2019 स्किमागो जर्नल रैंकिंग में पहला स्थान रहा है--ब्रिटेन(यूके)।

*कजाकिस्तान में मुक्केबाजी के राष्ट्रपति चषक में भारत
के लिये स्वर्ण पदक जितने वाले पहले खिलाडी हैं--शिवा थापा।

*मुक्केबाजी के लिए शुरू की गयी नई ओलंपिक श्रेणी है--63 किग्रा.।

*2019 अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स फुटबॉल चैंपियनशीप के विजेता हैं--अल्जीरिया।

*उत्तर प्रदेश के नए राज्यपाल नियुक्त हुए--आनंदिबेन पटेल।

*जुलाई 2019 में ई-चालान और ई-भुगतान प्रणाली शुरू करने वाला पहला केन्द्राशासित प्रदेश है--दिल्ली।

*अंतराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा ) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है--वर्ष 1904,ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड)।

*भारत का राष्ट्रपति राज्यपाल को किस अनुच्छेद के अनुसार नियुक्त करता है--अनुच्छेद 155.

*कारगिल युद्घ को इस अन्य नाम से भी जाना जाता है--ऑपरेशन विजय।

*पहली अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स फुटबॉल चैंपियनशिप  खेला गया--वर्ष 1957।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !