04 August 2019 Current Affairs In One Liners.

Current Affairs 2019
* वर्ष 2018 में भारत का घरेलू सकल उत्पाद (जीडीपी) कितना रहा --2.73 लाख करोड़ डॉलर।

* वर्ष 2018 के लिए विश्व बैंक की वैश्विक जीडीपी रैंकिंग में पहला स्थान किसका है -- संयुक्त राज्य अमेरिका (20.5 लाख करोड़ डॉलर)।

* 2019 की मिस इंग्लैंड है -- यह ब्रिटिश डॉ भाषा मुखर्जी।

* 2 अगस्त 2019 को पाकिस्तान ने 72 वर्ष बाद ऐतिहासिक "गुरुद्वारा चौवा साहिब" के दरवाजे खोले जो किस जिले में स्थित है -- पंजाब प्रांत का झेलम जिला।

* स्माइल्स फंड के तहत एम एस एम ई उपक्रमों की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए, किस संस्थान ने मदुरै डिस्ट्रिक्ट टाइनी एंड स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए -- भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)।

* 27-28 सितंबर को रूरल इन्नोवेटर्स स्टार्टअप कांक्लेव के तीसरे संस्करण का आयोजन स्थान कहां है -- राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एन आई आर डी पी आर), हैदराबाद।

* क्रिकेट क्लब आफ इंडिया चर्चगेट स्थित दिनशा वाचा मार्ग पर के अपने द्वार को इस पूर्व खिलाड़ी का नाम देगा -- स्वर्गीय विजय मर्चेंट।

* स्थानीय भाषाओं में किसानों को स्थान और फसल और पशुधन विशिष्ट मौसम आधारित कृषि सलाह प्रदान करने के लिए पृथ्वी विज्ञान और कृषि मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया नया मोबाइल एप्लीकेशन है -- मेघदूत।

* भारतीय आईटी सेवा प्रदाता कंपनी के नए प्रबंधन निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कौन है -- देबाशीस चटर्जी।

* इसरो का पहला उपग्रह है -- आर्यभट्ट (1975)।

* भारत का चंद्रयान-1 अंतरिक्ष अभियान कब था -- 22 अक्टूबर 2008।

* भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है -- वर्ष 1990; लखनऊ,उत्तर प्रदेश।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !