03 August 2019 Current Affairs In One Liners

Current Affairs 2019
* क्रिसिल कंपनी के वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि का अपना अनुमान 20 बेस पॉइंट से घटाकर कितना कर दिया --6.9%.

* भारत मे नियमित बैंकिंग सेवाओं की पेशकस करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने किस विदेशी बैंक को अनुमति दी है --बैंक ऑफ चाइना।

*भारत का राजकोष घाटा 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में कितना रहा --4.32 लाख करोड़ ₹ (जो कि 2019-20 के बजट अनुमान का 61.4% है)।

* 23 जुलाई तक आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में लाभार्थी नामांकन के बारे में सूची में शीर्ष राज्य --तमिलनाडु।

* नैतिक पत्रकारिता के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2019 जीतने वाले भारतीय है --रविश कुमार ।

* वाणिज्य मंत्रालय जे उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के नए सचिव हैं --गुरुप्रसाद महा पात्रा।

* भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई )के नए अध्यक्ष हैं --अनुज अग्रवाल।

* सोफिया (बुल्गारिया) में कैडेट कुश्ती विश्व चैंपियनशिप 2019 में महिलाओं की 65 किलोग्राम वर्ग के स्वर्ण पदक विजेता हैं --सोनम मलिक।

* भारतीय विमानपत्तन  प्राधिकरण (एएआई) का स्थापना वर्ष है --वर्ष 1945।

* रेमन मैग्सेसे पुरस्कार का स्थापना वर्ष है --वर्ष 1957।

* वह ब्रिटिश अर्थशास्त्री जिसने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की मूल अवधारणा प्रस्तुत की --विलियम पेटी (1654 और 1676 के बीच)।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !