16 August 2019 Current Affairs in One Linears

Current Affairs 2019

* भारत का स्वतंत्रता दिवस --15 August

* RPF (Railway Police Force) की अलग कमांडो यूनिट है --CORAS (रेलवे सुरक्षा कमांडो)

* आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने किस बैंक के साथ समझौता किया है --Axis Bank

* जुलाई 2019 के लिए मासिक थोक मूल्य सूचकांक है -- (डब्लूपीआई)1.08%

* रेजिडेंट कोआर्डिनेटर सिस्टम के लिए संयुक्त राष्ट्र के स्पेशल पर्पज ट्रस्ट फण्ड (एसपीटीएफ) में भारत का योगदान है -- 10 लाख डॉलर

* आईआईएस का पहला भारतीय कौशल संस्थान कहा है --मुम्बई

* 15 अगस्त 2019 को वीर चक्र सम्मान का प्राप्तकर्ता है --विंग कमांडर वर्धमान अभिनन्दन

* सबसे अधिक वेतन पाने वाले भारत के बैंक के पप्रमुख कार्यकारी अधिकारी है --आदित्य पूरी (एचएफडीसी) बैंक के प्रबंध निदेशक ,जिनका मासिक मूल वेतन 89 लाख रुपये है

* "टी- 20 फिजिकल डिसबिलिटी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज 2019"केविजेता है -- भारत

* इस राज्य के पलानी दंडयूथ स्वामी मंदिर के पंचामित्र(प्रसाद)की जीआई तागप्राप्त हुआ है -- तमिलनाडु

* संयुक्त राष्ट्र सचिवालाय के अंतर्गत स्थापित किया गयानाय विशिस्ट कोष जो रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर सिस्टम के पुरे योगदान को9 पारदर्शी रूप में प्राप्त करने के लिए और
प्रबंधित किया गया है
-- स्पेशल पर्पस ट्रस्ट फण्ड (एस पी टी एफ)

* संयुक्त राष्ट्र (UN) स्थापना वर्ष है -- वर्ष 1945

* संयुक्त राष्ट्र (UN) का मुख्यालय है -- न्यूयार्क सिटी, अमेरिका

* भारतीय रेलवे का स्थापना वर्ष है -- वर्ष 1845

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !