17 August 2019 Current Affairs In Liners

Current Affairs 2019

* संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कितने साल बाद 16 अगस्त 2019 को पहली बार कश्मीर मुद्दे पर बन्द दरवाजे के पीछे बैठक आयोजित की -- 54 साल (1965 के बाद)

* कौशल विकाश मंत्रालय और टाटा ट्रस्ट मिलकर किस जगह 300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आधुनिक प्रशिक्षण और कौशल विकास केंद्र का निर्माण करेंगे --मुम्बई

* 15 अगस्त 2019 को भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता का निधन हो गया --वी.बी.चंद्रशेखर

*तमिलनाडु सरकार द्वारा 2019 के डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति है --इसरो के अध्यक्ष के.सिवन

* 15 अगस्त 2019 को हिंदी फिल्मो की पूर्व अभिनेत्री का निधन हो गया --विद्या सिन्हा

* एक दशक में 20,000 अंतराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं --विराट कोहली (20,502 रन)

* एस्टोनिय में जूनियर वर्ल्ड में स्वर्ण पदक जीतकर 18 साल में भारत के पहले कनिष्ठ विश्व विजेता बने कुस्तीगिर हैं --दीपक पुनिया (86 किग्रा. पुरुष फ्रीस्टाइल)

* संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सदस्यों की कुल संख्या है --15 (5स्थायी और 10 गैर स्थायी)

* संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं --रूस,ग्रेटब्रिटेन,फ्रांस,चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका

* संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है -- वर्ष 1945 ; न्यूयार्क,अमेरिका

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !