02 August 2019 Current Affairs In One Liners

Current Affairs 2019

* डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को किस रूप में बदलने का फैसला लिया है --लघु वित्त बैंक।

* विश्व बैंक के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार,भारत 2018 मे 2:73 लाख करोड़ डॉलर अर्थव्यवस्था बनी है और अब वैश्विक स्तर पर यह किस क्रमांक की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है --7वीं।

* दक्षिण पूर्व ऐशियाई देशॉन का संघ  (आसियान) के सदस्य देशों कीके विदेश मंत्रियों की शिखर परिषद 2019 का आयोजन कहाँ किया जाएगा --बैकॉक (थाईलैंड)।

* वह देश जुलाई 2020 में जंगल ग्रह पर पहली बार अरब दुनिया का पहला अंतरिक्ष यान 'हॉप प्रोब' भेजेगा --संयुक्त अरब अमीरात।

* किस पश्चिमी  अफ्रिकी देश में कौशल विकास और कुटीर उद्योग परियोजनाओं के समर्थन में भारत ने 31 जुलाई को 500,000 अमरीकी डॉलर की सहायता प्रदान किया --गाम्बिया।

* क्यूएस संस्थान की भारत की बेस्ट स्टूडेंट् सिटीज़ रैंकिंग 2019 में  पहला स्थान है --बैंगलोर (81वां)।

* अमीरात आईसीसी एलीट पैनल के दो नए अम्पायरों के नाम जिन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2019-20 सत्र के लिए नामित किये --माइकल गफ (इंग्लैंड) और जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज)।

* वित्त मंत्रालय के नए सचिव कौन हैं --राजीव कुमार।

* 30 जुलाई 2019 को अमेरिका में , अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत के  लिए कार्यकारी निदेशक रहेक किस व्यक्ति का निधन हुआ --डॉक्टर सुबीर विट्ठल गोकर्ण।

* हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ,बेंगलुरु के नए निदेशक (संचालन) है --एम एस वेपरी।

* गाम्बिया की राजधानी तथा मुद्रा है --बन्जुल;  डलासी।

* बहरीन की राजधानी तथा मुद्रा है --मनामा; बहरीन दीनार।

* अंतरास्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है --वर्ष1945; वाशिंगटन डी. सी. (अमेरिका)।

* विश्व बैंक का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है --वर्ष1944; वाशिंगटन डी. सी. (अमेरिका)।

* दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संघ (आसियान) आ स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है --वर्ष1967; जकार्ता,इंडोनेशिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !