20 August 2019 Current Affairs In One Liners

Current Affairs 2019
* 19 अगस्त 2019, विश्व मानवतावादी दिवस का अभियान है --विमेंह्यूमेटेरियन्स।

* पे टी एम के नए अध्यक्ष है --मधुर देवड़ा।

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश में मांगदेछु जलविद्युत परियोजना का उद्द्घाटन किया --भूटान।

* ओडिशा के प्रसिद्ध पत्रकार जिनका 18 अगस्त को निधन हो गया --रंजीत गुरु।

* एटीपी सिनसिटी मास्टर्स 2019 में पुरुषों के एकल प्रकार के विजेता है--डेनियल मेदवेदेव (रूस)।

* चेकगणराज्य में एथेलेटिक मितिंक रिटर प्रतियोगिता में 300 मीटर की दौड़ मे स्वर्ण पदक जितने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं --हिमा दास, मोहम्मद अनस।

* इंग्लैंड के मेरिबेलोन क्रिकेट क्लब की सद्स्यता किस ऑस्ट्रेलियाई के व्यक्ति को दी गयी--मिशेल जॉनसन।

* खाद्यान में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए सामाजिक विकास नीति (एसईडीपी) नामक कार्यक्रम किस राज्य सरकार ने सुरु किया--मिजोरम।

* मिजोरम राज्य की राजधानी तथा स्थापना वर्ष है--आइजोल, 20 फरवरी 1987।

* चेकगणराज्य की राजधानी तथा मुद्रा है --प्राग,चेक कोरुना।

* एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) का स्थापना वर्ष एवं मुख्यालय है--वर्ष 1972; लंदन,ब्रिटेन।

* भूटान की राजधानी तथा मुद्रा है--थिम्पू; ड्रत्रुम।

* ओडिशा राज्य की राजधानी तथा स्थापना वर्ष है--भुवनेश्वर; 01 अप्रैल 1936।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !