21 August 2019 Current Affairs In One Liners

Current Affairs 2019
* भारत का अक्षय ऊर्जा दिवस कब मनाया जाता है --20 अगस्त।

* विश्व मच्छर दिवस कब मनाया जाता है --20 अगस्त।

* किस निजी बैंक ने 17 अगस्त 2019 को सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटिड के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये --एक्सिस बैंक।

* ग्रीनपीस गैरसरकारी संस्थान के अनुसार,दुनिया में मानवजनित सल्फर डाई ऑक्साइड (SO2) का सबसे बड़ा उत्सर्जक कौन सा देश है--भारत (सभी का 15%)।

* 2019 में विश्व कौशल अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता का स्थान है--काज़न,रूस।

* 2019 में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार " राजीव गांधी खेल पुरस्कार" के विजेता हैं--बजरंग पुनिया (कुश्ती); और दीपा मलिक (पैरा खिलाड़ी)।

* मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद चषक 2019 के विजेता हैं--पंजाब विश्वविद्यालय,चंडीगढ़।

* एटीपी सिनसिटी मास्टर्स 2019 में माहिलाओं के एकल प्रकार के विजेता हैं--मैडिसन कीज़ (अमेरिका)।

* किस ब्रिटिश डॉक्टर ने सन 1897 में पता लगाय था की मादा मच्छर मनुष्यों के बीच मलेरिया फैलाती हैं --सर रोनाल्ड रस।

* विश्व पर्यटन संगठन का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है--वर्ष 1975; मैड्रिड,स्पेन।

* विश्व व्यापार संगठन का स्थापना वर्ष एवम मुख्यालय है--वर्ष 1995 (01 जनवरी);जेनेवा,स्विजरलैंड।

* विश्व स्वास्थ्य संगठन का स्थापना वर्ष एवं मुख्यालय है--वर्ष 1948 (07 अप्रैल); जेनेवा,स्विट्जरलैंड।

* संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) का स्थापना वर्ष एवं मुख्यालय है --वर्ष 1946 (11दिसंबर); न्यूयॉर्क,अमेरिका।

* विश्व खाद्य कार्यक्रम का स्थापना वर्ष एवं मुख्यालय है--वर्ष 1961 (19 दिसम्बर); रोम,इटली।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !