29 August 2019 Current Affairs in One linears

Current Affairs 2019
* दिल्ली के, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नया नाम है--अरुण जेटली स्टेडियम।

* भारत के नवीनतम बाल कल्याण में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाला राज्य है--केरल।

* जिस नाम से, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने शालेय शिक्षा पोर्टल शुरू किया ,वह नाम है--शगुन।

* वह देश जो,समुद्री यात्रियों का बायो-मीट्रिक डेटा रखने वाला 'बायोमेट्रिक सिफेयरर आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट कार्ड जारी करने वाला दुनिया का पहला देश है--भारत।

* भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग यूनिट की पहली महिला फलीते कमांडर है--विंग कमांडर शालीजा धामी।

* मेड्रिड (स्पेन) में खेले गए तीरंदाजी युवा प्रतियोगिता में भारत के रिकर्व कैडेट विश्व विजेता है--कोमलिक बारी।

* भारतीय दिव्यांग खिलाड़ियों द्वारा, 2019 बिडब्लूएफ़ पैरा बैडमिंटन विश्व प्रतियोगिता में जीते गए कुल पदको की संख्या है--12 (3स्वर्ण पदकों सहित)।

* 27 अगस्त को किस राज्य सरकार ने नौकरियों और शिक्षा में खुले प्रवर्ग के आर्थिक रूप में कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10% तक आरक्षण लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे प्रदान की--छत्तीसगढ़।

* मोबाइल एप्प जो,27 अगस्त को केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी.वी.सदानन्द गौड़ा द्वारा शुरू किया गया--"जनऔषधि सुगम"।

* भारतीय वायुसेना का स्थापना वर्ष है--वर्ष 1932 (8 अक्टूबर)।

* विश्व तीरंदाजी महासंघ का स्थापना वर्ष है--वर्ष 1931 (4 सितम्बर)।

* छत्तीसगढ़ की राजधानी है--रायपुर।

* विश्व तीरंदाजी महासंघ का मुख्यालय है--लाज़ेन,स्विट्जरलैण्ड।

* विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ़) का मुख्यालय है--कुआलालपुर,मलेशिया।

* विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ़) का स्थापना वर्ष है--वर्ष 1934।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !