30 August 2019 Current Affairs In One Liners

Current Affairs 2019
* राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है--29 अगस्त।

* तेलुगु भाषा दिवस मनाया जाता है--29 अगस्त।

* परमाणु परीक्षण के खिलाफ अन्तराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है--29 अगस्त।

* किस बैंक ने 29 अगस्त 2019 को चेन्नई में अपना पहला एमएसएमई सेन्ट्रलाइज़्ड प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी) खोला है--इंडियन बैंक।

* 2 अक्टूबर 2019 को किस भारतीय एयरलाइन ने एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है--एयर इण्डिया।

* इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के सेफ सिटीज़ पर पहला स्थान है--जापान (इसके बाद सिंगापुर और ओसाका है)।

* इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के सेफ सिटीज़ पर अंतिम स्थान है--काराकस,बेनेजुएला।

* इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के सेफ सिटीज़ पर मुम्बई का स्थान है--45 वां (दिल्ली 52 वां)।

* प्रधानमंत्री द्वारा 29 अगस्त 2019 को शुरू गया अभियान है--फिट इण्डिया।

* आपदा प्रतिरोधक संरचना के लिए अंतराष्ट्रीय गठबन्धन (सीडीआरआई) का सचिवालय कार्यालय कहाँ स्थापित किया जाएगा--नई दिल्ली।

* 23 सितम्बर 2019 को होने वाले राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन का स्थान है--न्यूयार्क,संयुक्त राज्य अमेरिका।

* भारत की पहली बैटरी चालित सिटी बस सेवा है--गांधीनगर,गुजरात।

* सीनियर आईएसएसएफ विश्व कप 4, 2019 में 10 मीटर एयर राइफल जीतने वाला भारतीय निशानेबाज़ है--एलावेनिल वालारिवन।

* एयर इंडिया का स्थापना वर्ष है--15 अक्टूबर 1932।

* भारत में विदेशी निवेश कब से शुरू किया गया-- वर्ष 1991।

* प्लूटो (बौना ग्रह) की खोज करने वाला अमेरिकी खगोलशास्त्री है--क्लाइड टॉमबॉ।

* इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) का स्थापना वर्ष है--वर्ष 1907।

* दूसरे देश में इकाई द्वारा देश में किसी व्यवसाय में स्वामित्व के रूप में किये जाने वाला निवेश कहलाता है--प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई)।

* इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) का मुख्यालय है--म्युनिया,जर्मनी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !