08 September 2019 Current Affairs In One Liners

Current Affairs 2019

7-9 सितंबर को आयोजित 6 वीं भारत-चीन रणनीतिक आर्थिक वार्ता (एसईडी) का स्थल है --नई दिल्ली।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के सदस्य देशों ने किस साल तक खसरा और रूबेला जैसी बचपन के अत्यधिक संक्रामक हत्यारे रोगों को खत्म करने का संकल्प लिया है --साल 2023 तक।

बांग्लादेश के किस नोबेल पुरस्कार विजेता को इटली में वेटिकन द्वारा 'लैम्प ऑफ़ पीस ऑफ़ सेंट फ्रांसिस' पुरस्कार मिला है --प्रा मुहम्मद यूनुस।

किन पांच राज्यों को ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया --हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश।
Current Affairs 2019

तेलंगाना का पहला मेगा फूड पार्क है --लक्कमपल्ली (निजामाबाद जिला)।

4 सितंबर को किन चार व्यक्तियों को भारत सरकार द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया --मसूद अजहर, हाफिज मुहम्मद सईद, जकी-उर-रहमान-लखवी तथा दाऊद इब्राहिम।

किस देश ने प्रोजेक्ट 75I के तहत भारत को छह उन्नत पारंपरिक डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियों का विकास करने की पेशकश की है --रूस।

एमएसएमई योगदान को वर्तमान 29 प्रतिशत से 50 प्रतिशत करने में मदद के उद्देश से नितिन गडकरी ने 6 सितम्बर 2019 को किस योजना का शुभारंभ किया --क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम (सीएलसीएसएस)।

तेलंगाना राज्य का स्थापना दिवस तथा राजधानी है --02 जून 2014; हैदराबाद।

किस ब्रिटिश अर्थशास्त्री ने पहली बार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की मूल अवधारणा प्रस्तुत की --विलियम पेटी।

चीन की राजधानी तथा मुद्रा है --बीजिंग; यूआन।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !