07 September 2019 Current Affairs In One Liners

Current Affairs 2019
Current Affairs 2019
6 सितंबर 2019 को जिम्बॉम्बे के किस पूर्व राष्ट्रपति का निधन हो गया --रॉबर्ट मुगाबे।

किस शहर में 6 सितंबर को पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा स्वच्छ महोत्सव का आयोजन किया गया --नई दिल्ली।

जल शक्ति मंत्रालय के ‘स्वच्छ आदर्श’ स्थानों की सूची में पहला स्थान किस स्थान का है --वैष्णो देवी तीर्थ स्थल (जम्मू और कश्मीर)।
किस सोशल प्लेटफ़ार्म ने माइक्रोसॉफ्ट, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  और अन्य संस्थानों के साथ 'डीपफेक' से लड़ने के लिए साझेदारी की है  --फेसबुक।

किस मोबाइल ऐप ने प्लेटफ़ॉर्म पर ई-शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु विषयों के लिए सामग्री बनाने के लिए वेदांतु, विद्या गुरु, हैलो इंग्लिश, सीईटीकिंग और टेस्टबुक संस्थानों के साथ साझेदारी की है --टिकटोक (tiktok) मोबाइल एप्प।

‘युद्ध अभ्यास 2019’ भारत और किस देश के बीच का संयुक्त सैन्य अभ्यास है --संयुक्त राज्य अमेरिका।

किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने भारतीय गैंडों के संरक्षण के लिए जागरूकता पैदा करने में मदद करने के लिए एक अभियान चलाया है --रोहित शर्मा।

वह भारतीय राज्य जिसने अमेरिका के डेलावेयर राज्य के साथ ‘सिस्टर स्टेट’ के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए --गुजरात।
Current Affairs 2019
Current Affairs 2019
संयुक्त राष्ट्र समुद्र कानून परिषद (यू॰एन॰सी॰एल॰ओ॰एस) का स्थापना वर्ष तथा स्थान है --वर्ष 1994; स्थान: मोंटेगो बे, जमैका

असम राज्य का राज्य पशु है --भारतीय गैंडा।

वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (डब्ल्यू॰डब्ल्यू॰एफ) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है --29 अप्रैल 1961; मुख्यालय:ग्लैंड,स्विट्जरलैंड।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ई॰एस॰आई॰सी) का स्थापना दिवस है --24 फरवरी 1952

स्वच्छ भारत अभियान का आरंभ किस दिवस से हुआ --2 अक्टूबर 2014

भारत में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का आरंभ कब से हुआ --22 जनवरी 2015 से।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !