15 September 2019 Current Affairs in One Linears



15 SEPTEMBER 2019

भारत में हिन्दी दिवस मनाया जाता है -- 14 सितंबर

विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवसहै -- सितंबर के दूसरा शनिवार

विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस 2019 का विषय है -- "फ़र्स्ट ऐड अँड एक्सक्लूड़ेड पीपल"

13 सितंबर को केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है किस उत्पादों को छोड़कर निर्माण के लिए किसी भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी -- तंबाकू के उत्पाद, रक्षा उपकरण, खतरनाक रसायन और औद्योगिक विस्फोटक

13 सितंबर को भारतीय रिज़र्व बैंक ने पेमेंट बैंकों को लघु वित्त बैंक (एसएफ़बी) लाइसेंस के लिए आवेदन करने की अनुमति दी और लघु वित्त बैंक के लिए न्यूनतम भुगतान-पूंजी की आवश्यकता इतनी की है -- ₹200 करोड़ (पहले के 100 करोड़ रुपये के बजाय)

विश्व बैंक समूह के किस विभाग ने भारत में वित्त उद्योग विकास परिषद (एफ़आईडीसी) के साथ भारत में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफ़सी) के प्रशिक्षण में सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए -- अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफ़सी)

13 सितंबर को भारतीय रेलवे में हरित पहलों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय और इस संस्था के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए -- भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई)

13 सितंबर को केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किस शहर में समुद्री संचार सेवाओं का आरंभ किया -- मुंबई

पहली भारतीय कंपनी जो समुद्री क्षेत्र को गुणवत्तापूर्ण ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करेगी -- नेल्को

राष्ट्रीय संपार्श्विक प्रबंधन सेवा लिमिटेड (एनसीएमएल) के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ -- सिराज चौधरी

राष्ट्रीय संपार्श्विक प्रबंधन सेवा लिमिटेड (एनसीएमएल) के निदेशक मंडल के नए अध्यक्ष -- संजय कौल

2020 फीफा महिला Under -17 विश्व चषक का आयोजक - भारत (2-21 नवंबर)
Current Affairs 2019
Current Affairs 2019

चंद्रयान-2 मिशन की विफलता के बारे में अध्ययन करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) किस देश के ’SpaceIL’ अंतरिक्ष केंद्र के साथ करार करेगा -- इज़राइल

किस दिवस भारत की संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी को भारत गणराज्य की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया -- 14 सितंबर 1949

किस राज्य में स्थित ‘सतोपंथ’ पर्वत चोटी दूसरी सबसे ऊंची चोटी है -- उत्तराखंड

डेनमार्क के जीवाणुतत्ववेत्त जिन्होने जीवाणु की पहचान करने के लिए ‘ग्राम स्टेन’ की विधि विकसित की है -- हान्स क्रिश्चियन जोआचिम ग्राम

संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीकरण उपशमन व्यवस्था (यूएनसीसीडी) किस वर्ष मेंलागू हुआ -- 1996

Some Related Post Link

14 September 2019 Current Affairs
13 September 2019 Current Affairs
12 September 2019 Current Affairs
11 September 2019 Current Affairs
10 September 2019 Current Affairs




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !