16 September 2019 Current Affairs in One Linears



16 SEPTEMBER 2019

अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस 15 सितम्बर 2019 का विषय – पार्टीसिपेशन

भारत में अभियंता दिवस मनाया जाता है -- 15 सितंबर

रुपे डेबिट कार्ड संबंधी लेन-देन के लिए अधिकतम 150 रु प्रति लेनदेन के अधिकतम रकम के साथ 2,000 रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने मर्चंट डिस्काउंट रेट (MDR) को कितना कर दिया -- 0.60% ( जबकि वर्तमान में 90% के बजाय)

14 सितंबर को सरकार ने मौजूदा मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट्स फ़्रोम इंडिया स्कीम (एमईआईएस) को बदलने के लिए 50,000 करोड़ रुपये के कोष के साथ किस योजना की घोषणा की -- रिमिशन ऑफ ड्यूटीज ओर टैक्सेस ऑन एक्सपोर्ट प्रोडक्ट (RoDTEP) (31 दिसंबर के बाद)

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जिन्होंने बेल्जियम इंटरनेशनल चैलेंज 2019 में पुरुष एकल गट का विजेता है -- लक्ष्मण सेन

10 वां एशियाई प्रशांत युवा खेल कहाँ खेला गया -- व्लादिवोस्तोक, रूस
Current Affairs 2019
Current Affairs 2019

किस राज्य सरकार ने सरकारी विभागों को सूचनाओं की त्वरित पहुँच के लिए ‘जन सूचना पोर्टल’ शुरू किया -- राजस्थान

अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) ने किस वर्ष सार्वभौमिक लोकतंत्र घोषणापत्र को अपनाया -- सितंबर 1997

अंतर-संसदीय संघ (IPU) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है --1889 जिनेवा, स्विट्जरलैंड

अंतर-संसदीय संघ (IPU) के संस्थापक है -- विलियम रान्डल क्रेमर (इंग्लैंड) और फ्रैडरिक पासी (फ्रांस)

पहला अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस -- 15 सितंबर 2008

किस व्यक्ति की जयंती को भारत में अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है -- एम विश्वेश्वरैया
Some Related Post Link
15 September 2019 Current Affairs
14 September 2019 Current Affairs
13 September 2019 Current Affairs
12 September 2019 Current Affairs
11 September 2019 Current Affairs




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !