31 August 2019 Current Affairs In One Liners


Current Affairs 2019
* 'गझानवी' नामक 290 किलोमीटर की दूरी तक सतह से साथ पर मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल विकसित करने वाला देश है--पाकिस्तान।

* टाइम मैगज़ीन की 'वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट प्लेसेस 2019' की सूची में पहल स्थान है--जियोसी जियोथर्मल सी बाथ (हुसैवीक'आइसलैंड)।

* एफएओ-यूएनआइडिओ प्लैगशिप इनिशिएटिव ने अफ्रीका में कृषि में अधिक अवसर पैदा करने के लिए ,किस संगठन के साथ भागीदारी की है--अफ्रीका संघ (एयू)।

* टाइम मैगज़ीन की 'वर्ल्डस ग्रेटेस्ट प्लेसेस 2019' में सूचीबद्ध हुए भारतीय स्थान है--स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (गुजरात) और सोहो हाउस (मुंबई)।

* क्षय रोग के खिलाफ एआई-आधारित समाधान का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के केंद्रीय क्षय रोग विभाग ने किस संस्था के साथ समझौता पर हस्ताक्षर किया--वाधवानी इंस्टिट्यूट फ़ॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस।

* पोर्टल फ़ॉर अफोर्डेबल क्रेडिट एंड इंटरेस्ट सबवेंशन एक्सेस (PAISA) के लिए प्रतिष्टित स्कोच गवर्नेंस गोल्ड अवार्ड जितने वाला उपक्रम है--दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका अभियान।

* वर्ल्ड फ़ूड प्राइज फाउंडेशन काउंसिल ऑफ एडवाइजर्स में शामिल की गयी भारतीय महिला है--पूर्वी मेहता (बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में एशिया कृषि विभाग की प्रमुख)।

* दिल्ली जिला क्रिकेट संघ(डीडीए) की वरिष्ठ चयन समिति के नए अध्यक्ष है--अतुल वासन।

* पाकिस्तान की राजधानी एवं मुद्रा है--इस्लामाबाद; पाकिस्तानी रुपिया।

* संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूएमआईडीओ) का स्थापना वर्ष है--वर्ष 1966।

* संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूएमडीआईओ) का मुख्यालय है--वियना,आस्ट्रिया।

* अफ्रीकी संघ का अवतरण वर्ष एवं मुख्यालय है--वर्ष 2002; अदीस अबाबा,इथोपिया।

* संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है--वर्ष 1945; रोम,इटली।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !