01 October 2019 Current Affairs In One Liners


01 October Current Affairs
Current Affairs 2019
Current Affairs 2019

28 सितम्बर 2019 को मनाए जाने वाले अंतराष्ट्रीय दिवस 'सूचना के लिए सार्वत्रिक पहुँच' का विषय क्या रहा--‘लिविंग नो वन बिहाइंड!'
अंतराष्ट्रीय अनुवाद दिवस मनाया जाता है --30 सितंबर
64 वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (सीपीसी) की वार्षिक बैठक का स्थान है --कंपाला, युगांडा
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) के अनुसार, 2018 में रक्षा संबंधी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े खरीदार है --ऑस्ट्रेलिया (प्रथम स्थान पर सऊदी अरब)
किस खाड़ी देश द्वारा,जो भारत में पेट्रोकेमिकल्स, बुनियादी ढांचे और खनन के क्षेत्रों में 100 अरब डॉलर का निवेश करने जा रहा है --सऊदी अरब
2019 यूएनएचसीआर नोनसेन रिफ्यूजी अवार्ड के क्षेत्रीय विजेता हैं-- कांगो से एवरिस्टे मफ्यूम (अफ्रीका), अल सल्वाडोर से बियांका रोड्रिग्ज (अमेरिका), अफगानिस्तान से अल्बर्टो काहिरा (एशिया), इटली से ह्यूमेनिटेरियन कॉरिडॉर्स (यूरोप), जॉर्डन से अबीर खेरेसा (मध्य-पूर्व)
विश्व बैंक के डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2020 में भारत को शीर्ष कितने सुधारक अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में स्थान मिला-- 20
विश्व बैंक के डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2020 में भारत का स्थान क्या है --77 वां स्थान
29 सितम्बर को केंद्र सरकार ने किस कृषि उत्पाद के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया-- प्याज

Current Affairs 2019
Current Affairs 2019

पश्चिम बंगाल का वह रेलवे स्टेशन, जो मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई सेवा देने वाला देश का 5000 वां रेलवे स्टेशन बन गया है-- मिदनापुर
प्रतिष्ठित ‘एमपी बिरला मेमोरियल अवार्ड 2019’ के प्राप्तकर्ता कौन हैं --थानु पद्मनाभन (भौतिक विज्ञानी और ब्रह्मांड विज्ञानी)
29 सितम्बर को किस पूर्व विदेश सचिव का तिरुवनंतपुरम में निधन हो गया --के पी एस मेनन (जूनियर)
भारत के पहले कलाकार और संगीतकार जिनके नाम से मंगल और बृहस्पति के बीच एक क्षुद्रग्रह का नाम रखा गया है --पंडित जसराज ('पंडितराज (300128)')
ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर 2019 जीतने वाले भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं --सुमित नागल
किस महिला खिलाड़ी ने 12 वें स्वर्ण पदक के साथ विश्व चैम्पियनशिप के इतिहास में सबसे अधिक स्वर्ण पदक का उसैन बोल्ट का विक्रम तोड़ा --एलिसन फेलिक्स
काठमांडू में एसएएफ़एफ़ अंडर-18 फुटबॉल चैम्पियनशिप 2019 का विजेता देश है --भारत
वह राज्य सरकार जो बोंगईगांव जिला में ‘प्लांट्स फॉर प्लास्टिक’ नामक एक अभियान शुरू करने जा रहा है-- असम
किस राज्य में 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक वार्षिक ‘बथुकम्मा’ फूल उत्सव आयोजित किया जा रहा है-- तेलंगाना (वारंगल जिले में)
अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ (आईएयू) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है --वर्ष 1919; मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) का स्थापना वर्ष तथा सचिवालय है-- वर्ष 1911; सचिवालय: लंदन (ब्रिटेन)
जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी समिति (आईपीसीसी) की स्थापना वर्ष है --वर्ष 1988
संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है --5 जून वर्ष 1972; मुख्यालय: नैरोबी, केन्या
अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस किस व्यक्ति की याद में मनाया जाता है --सेंट जेरोम (बाइबिल के अनुवादक)
अंतरराष्ट्रीय अनुवादक महासंघ (एफआईटी) का स्थापना वर्ष तथा सचिवालय है--वर्ष 1953; सचिवालय: न्यूजीलैंड (अक्टूबर 2010 से)
Some Related Post Link
30 September 2019 Current Affairs
29 September 2019 Current Affairs
28 September 2019 Current Affairs
27 September 2019 Current Affairs
26 September 2019 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !