02 October 2019 Current Affairs In One Liners


02 October Current Affairs
Current Affairs 2019
Current Affairs 2019

28 सितम्बर 2019 को मनाए जाने वाले अंतराष्ट्रीय दिवस 'सूचना के लिए सार्वत्रिक पहुँच' का विषय क्या रहा--‘लिविंग नो वन बिहाइंड!'
1 अक्टूबर 2019 बुजुर्गों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के लिए विषय है-- "द जर्नी टू एज इक्वलिटी"
भारतीय सैन्य परिचारिका सेवा (आईएमएनएस) का 94 वां स्थापना दिवस है --01 अक्टूबर 2019
30 सितंबर को भारत ने किस सुपरसोनिक प्रक्षेपास्त्र के भूमि-संस्करण का सफल परीक्षण किया-- ब्रह्मोस (290 किलोमीटर की मार क्षमता)
आरबीआई के विवरण के अनुसार, 2017-18 और 2018-19 के दौरान राज्यों का सकल राजकोषीय घाटा (जीएफ़डी) कितना प्रतिशत है --सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3 प्रतिशत
वह देश जिसने चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे बड़ा प्रदूषक देश बना --भारत
'इनोवेटिंग फॉर इंडिया: स्ट्रेंदनिंग साउथ एशिया, इंपेक्टिंग दी वर्ल्ड' विषय के तहत आयोजित किए जाने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन की 33 वीं बैठक का स्थान कहाँ है --नई दिल्ली (3 अक्टूबर से शुरू होगी)
30 सितम्बर को किस ग्रैमी पुरस्कार के विजेता व अमेरिकी ओपेरा गायक, की मृत्यु हो गई --जेसी नॉर्मन
साइबर कानून के विषय पर ऑनलाइन क्षमता निर्माण कार्यक्रम को चलाने के लिए 30 सितंबर को इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के राष्ट्रीय ई-प्रशासन विभाग ने किस विधि विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए --राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआईयू), भोपाल
नीति आयोग के ‘द सक्सेस ऑफ अवर स्कूल्स-स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स (SEQI)’ के बड़े राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान किस राज्य का है --केरल
किस राज्य में नई प्राचीन नदी खोजी गई, जो प्रयागराज के पास गंगा और यमुना को जोड़ती है --उत्तर प्रदेश (दुर्गापुर गाँव में लगभग 4 किमी चौड़ी, 45 किमी लंबी नदी)
Current Affairs 2019
Current Affairs 2019

आईआईटी मद्रास की किस पहली छात्रा को ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल’ से सम्मानित किया गया --कविता गोपाल
29 सितंबर 2019 को किस पुलित्जर पुरस्कार विजेता और पूर्व एल ए टाइम्स संगीत समीक्षक की मृत्यु ही गई --मार्टिन बर्नहाइमर
'ईटी बिजनेस वुमन ऑफ़ द ईयर अवार्ड 2019' सम्मान जीतने वाली व्यक्ति हैं-- फाल्गुनी नायर (न्याका की संस्थापक)
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला है --अन्नू रानी (भाला फेंकने वाली)
दुनिया की सबसे तेज महिला है-- शेली-एन फ्रेजर-प्रीसे (जमैका के खिलाड़ी ने दोहा में वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 में 10.71 सेकंड के विक्रम साथ महिलाओं की 100 मीटर अंतिम जीता)
भारत की वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की स्थापना वर्ष है-- वर्ष 1942
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा अभियान (एनएमसीजी) की स्थापना वर्ष है-- 12 अगस्त 2011
भारत का जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर) का स्थापना वर्ष है --वर्ष 1989; (स्थान - जक्कूर, बैंगलोर)
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है --1 दिसम्बर वर्ष 1946; मुख्यालय: न्यूयॉर्क, अमेरिका
भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया सुपरसोनिक प्रक्षेपास्त्र है --ब्रह्मोस
भारतीय सैन्य परिचारिका सेवा (आईएमएनएस) की स्थापना दिवस है-- 1 अक्टूबर 1926
संयुक्त राष्ट्र मानव बस्तियों कार्यक्रम (यूएनएचएसपी) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है --वर्ष 1978; मुख्यालय: नैरोबी, केन्या
‘बड़ा दाशीन’ त्योहार किस देश में मनाया जाता है --नेपाल
Some Related Post Link
01 October 2019 Current Affairs
30 September 2019 Current Affairs
29 September 2019 Current Affairs
28 September 2019 Current Affairs
27 September 2019 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !