09 October 2019 Current Affairs In One Liners

09 October Current Affairs
Current Affairs 2019
Current Affairs 2019

स्तन कर्क रोग जागरूकता किस माह में मनाया जाता है-- अक्टूबर के महीने में
भारतीय वायु सेना दिवस कब मनाया जाता है-- 8 अक्टूबर
भारतीय सेना की टुकड़ी ने जम्मू और कश्मीर में किस जगह ‘वीर कुटुम्ब रैली’ का आयोजन किया-- टांडा, अखनूर
सेबी के नए नियमों के अनुसार, केवल किस समूह के सदस्य देशों में स्थित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफ़पीआई) पार्टीसीपेटरी नोट में सौदा कर सकते हैं-- फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफ़एटीएफ़)
भारत को किस देश से भारतीय नागरिकों के बैंक खाते का पहला विवरण मिला-- स्विट्जरलैंड
भारत में 'अंतरराष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला 2019’ पहली बार किस जगह आयोजित किया गया-- नई दिल्ली (11 अक्टूबर से)
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विकसित मौखिक स्वास्थ्य के बारे में नया पोर्टल क्या है--ई-दंत सेवा
वैद्यक-शास्त्र में 2019 नोबेल पुरस्कार के विजेता कौन हैं-- पीटर रैडक्लिफ (ब्रिटेन) और विलियम केलिन और ग्रीग सेमेंजा (अमरीका)
भौतिकी-शास्त्र में 2019 नोबेल पुरस्कार के विजेता कौन हैं-- जेम्स पीबलेज, मिशेल मेयर और दीदीएर क्वेलोज़ (ब्रह्मांड कैसे विकसित हुआ है, और इसमें पृथ्वी का स्थान, यह समझने के लिए)
Current Affairs 2019
Current Affairs 2019

किस वरिष्ठ भारतीय वन सेवा अधिकारी को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा प्रतिष्ठित एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार के लिए चुना गया है-- रमेश पांडे
जापान ओपन 2019 में पुरुषों के एकल टेनिस गट के विजेता-- नोवाक जोकोविच
7 अक्टूबर को प्रकाशित आईसीसी के महिला वनडे क्रमवरिता में भारत का स्थान क्या है-- द्वितीय (ऑस्ट्रेलिया पहला)
‘स्मार्ट-इंजीनियर’ नामक विद्युत वाहनो के लिए एआई आधारित एक इंजीनियरिंग सिस्टम डिजाइन साधन तैयार करने वाली संस्था कौन सी है-- आईआईटी गुवाहाटी
भारतीय वायु सेना की स्थापना का स्थापना वर्ष है-- 1932 (08 अक्टूबर)
भारत में किस वर्ष राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया गया-- वर्ष 2014
पहली बार नोबेल पुरस्कार कब दिया गया-- वर्ष 1901 में
केवल तीन महिलाएं जिन्हें भौतिकी-शास्त्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है,वे हैं-- मैरी क्यूरी (1903), मारिया गोएपर्ट-मेयर (1963) और डोना स्ट्रिकलैंड (2018)
नोबेल शांति पुरस्कार प्रस्तुत करने वाला संस्थान कौन सी है-- नॉर्वेजियन नोबेल समिति

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।

quiz_iconOnline Test

Download PDFs


Some Related Post Link
08 October 2019 Current Affairs
07 October 2019 Current Affairs
06 October 2019 Current Affairs
05 October 2019 Current Affairs
04 October 2019 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !