10 October 2019 Current Affairs In One Liners


10 October Current Affairs


Current Affairs 2019
Current Affairs 2019
विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है-- 9 अक्टूबर को
आईएनएस तिर, आईएनएस सुजाता, आईएनएस शार्दुल, और आईसीजीएस सारथी प्रथम ट्रेनिंग स्क्वाड्रन में शामिल होने के लिए किस जगह पहुंचे-- मोम्बासा, केन्या
क्यूरेटेड प्रौद्योगिकी और बैंकिंग समाधानों के माध्यम से एमएसएमई संघों के संचालन को डिजिटल बनाने के लिए यस बैंक का नया ऐप क्या है-- 'यस स्केल' बिज़कनेक्ट
विश्व महापौर शिखर सम्मेलन 2019 सी 40 का स्थान कहाँ है-- कोपेनहेगन, डेनमार्क (9-12 अक्टूबर)
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ‘ग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स 2019’ में पहला स्थान किसका है-- सिंगापुर (दूसरे स्थान पर अमेरिका है)
हेनले एंड पार्टनर्स संस्थान के हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2019 में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के रूप में पहला स्थान है-- जापान और सिंगापुर (दक्षिण कोरिया, फिनलैंड और जर्मनी दूसरे स्थान पर हैं)
किस भारतीय मनोरंजन मंच को दुबई में 2019 टेलीकॉम वर्ल्ड मिडिल ईस्ट अवार्ड्स के सम्मेलन में डिजिटल कंटेंट सर्विस ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला-- ZEE5 ग्लोबल को
किस भारतीय उद्योग को अमेरीका का ‘सेक्रेटरी ऑफ स्टेट अवार्ड फॉर कॉर्पोरेट एक्सेलेंस (एसीई)’ सम्मान प्राप्त हुआ-- पेप्सिको इंडिया (17 अरब लीटर से भी अधिक पानी बचाने के अपने प्रयासों के लिए)
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ‘ग्लोबल कॉम्पिटिटिव इंडेक्स 2019’ में भारत का स्थान क्या है-- 68 वां
Current Affairs 2019
Current Affairs 2019

हेनले एंड पार्टनर्स संस्थान के हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2019 में भारत का स्थान क्या है-- 82 वां
09 अक्टूबर को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), बेंगलुरू में शुरू की गई पहल क्या है-- प्रधान मंत्री अभिनव शिक्षा कार्यक्रम ‘ध्रुव’
रसायन विज्ञान क्षेत्र के लिए 2019 नोबेल पुरस्कार के विजेता हैं--जॉन गुडइनफ़ (अमरीका), स्टेनली व्हिटिंगहम (अमरीका) और अकीरा योशिनो (जापान) (लिथियम आयन बैटरी के विकास के लिए)
मुंबई विश्वविद्यालय से जर्मन अध्ययन में पीएचडी पूरी करने वाला दुनिया का सबसे पहला नेत्रहीन छात्र है-- उर्वी जंगम
एकदिवसीय मैचों में लगातार 18 वीं जीत दर्ज करने वाला महिला क्रिकेट संघ कौन सा है-- ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट संघ
किस ग्रह के संख्या में सबसे अधिक चंद्रमा पाए गए-- शनि (82 चंद्रमा)
सी 40 शहर समूह का स्थापना वर्ष तथा सचिवालय है-- वर्ष 2005; सचिवालय: लंदन (ब्रिटेन)
यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय है-- 09 अक्टूबर वर्ष 1874; मुख्यालय: बर्न, स्विट्जरलैंड
1973 की आपराधिक प्रक्रिया संहिता की किस धारा को किसी क्षेत्र में चार या अधिक लोगों की सभा को प्रतिबंधित करती है-- धारा 144
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का स्थापना वर्ष तथा स्थिति है-- वर्ष 1875; स्थान: दलाल स्ट्रीट, मुंबई
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 1927
Some Related Post Link
08 October 2019 Current Affairs
07 October 2019 Current Affairs
06 October 2019 Current Affairs
05 October 2019 Current Affairs
04 October 2019 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !