02 November 2019 Current Affairs In One Liners


02 November Current Affairs
November Current Affairs
November Current Affairs

स्तन कर्क रोग जागरूकता किस माह में मनाया जाता है-- अक्टूबर के महीने में

हरयाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब का स्थापना दिवस क्या है-- 1 नवंबर

सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (एएफएमएस) के नए महानिदेशक कौन नियुक्त हुए हैं-- लेफ्टिनेंट जनरल अनूप बैनर्जी

गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) ने 01 नवम्बर को किन बैंको के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए-- इंडियन बैंक और केनरा बैंक

सिंगापुर स्थित Qoo10 Pte Ltd कंपनी ने गुरुग्राम स्थित किस भारतीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण किया है-- शौपक्लूज

अरब सागर में, नवम्बर 2019 में निर्माण हुआ चक्रवात कौन सा है-- महा चक्रवात

31 अक्टूबर को किन दो नए देशों ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए-- इरिट्रिया और सेंट किटिस और नेविस (कुल 83 सदस्य देश)

चिली के योजना छोड़ने के बाद, संयुक्त राष्ट्र का सीओपी-25 जलवायु शिखर सम्मेलन का मेजबान कौन सा देश करेगा-- स्पेन

‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट’ की ‘2019 ग्लोबल माइक्रोस्कोप ऑन फाइनेंशियल इंक्लूजन रिपोर्ट’ के अनुसार, कौन सा देश वित्तीय समावेशन के लिए सबसे अनुकूल वातावरण वाले देशों की सूची में सबसे ऊपर है-- भारत

जे डी पावर 2019 इंडिया सेल्स सैटिस्फैक्शन इंडेक्स (मास मार्केट) अध्ययन में अधिक अंको के साथ पहला स्थान पाने वाली कंपनी कौन सी है-- हुंडई

डिजिटल मार्केटिंग ऑटोमेशन के अभिनव प्रयोग के लिए एसोचैम इमर्जिंग डिजिटल टेक्नोलॉजी अवार्ड 2019 के विजेता कौन हैं-- मिरम इंडिया (सेल्सफोर्स गोल्ड कंसल्टिंग पार्टनर)

कौन सा देश वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन (पिसा) प्रतियोगिता के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा है--भारत

चार दिवसीय "केवीएस- एक भारत श्रेष्ठ भारत पर्व" का, 31 अक्तूबर को किस शहर में उद्घाटन किया गया-- नई दिल्ली

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (एसआईडीबीआई) इन पाँच राज्यों में 100 स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र खोलने जा रही है-- उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा, 31 अक्टूबर को रचनात्मक शहरों के रूप में नामित किये गये भारतीय शहर कौन से हैं-- मुंबई (फिल्म की दुनिया) और हैदराबाद (खानपान के लिए)

कांग्रेस की तरफ से 2019 के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के विजेता कौन हैं-- चंडी प्रसाद भट्ट (चिपको आंदोलन)

कर्नाटक के वह पूर्व लोकायुक्त और सेवानिवृत्त सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, जिनका 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में निधन हो गया-- न्यायमूर्ति नानजे गौड़ा वेंकटचला

भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट 'बांग्लादेश और भारत के बीच' कहाँ खेला जाएगा-- ईडन गार्डन, कोलकाता

टोक्यो ओलंपिक 2020 में एथलीट राजदूत के समूह में एशिया गट का प्रतिनिधित्व किस भारतीय खिलाड़ी द्वारा किया जाएगा-- एम सी मैरी कोम

किस भारतीय पहलवान ने बुडापेस्ट में अंडर-23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2019 में 61 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता-- रविंदर पहलवान

November Current Affairs
November Current Affairs


नवीनतम विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में शीर्ष 10 में पुरुषों की किस भारतीय जोड़ी ने अपना स्थान बनाया-- सात्विकराज-चिराग शेट्टी

नवीनतम विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में महिला एकल वर्ग में पहला स्थान किसका है-- ताइपे की ती तेजू यिंग

नवीनतम विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में महिला एकल वर्ग में भारतीय खिलाड़ी पी वी सिंधु किस स्थान पर हैं-- तीसरे स्थान पर

नवीनतम विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में पुरुष एकल वर्ग में पहला स्थान किसका है-- जापान के केंटा मोमोता (किदांबी श्रीकांत आठवें

बेरोजगारों की सहायता के लिए राज्य के ’घर घर रोज़गार’ कार्यक्रम के तहत एक हेल्पलाइन शुरू करने वाला राज्य कौन सा है-- पंजाब

2-3 नवंबर को किस राज्य द्वारा अपने पहले बहुभाषी राइटर्स मीट की मेजबानी किया जाएगा-- अरुणाचल प्रदेश (पासीघाट में)

लद्दाख के पहले पुलिस प्रमुख कौन हैं-- सतीश खंदारे

अंतरराष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन (पिसा) स्पर्धा का आयोजन किस संगठन द्वारा किया जाएगा-- आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी)

एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) का स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 1920

एसोसिएट चैम्बर्स ऑफ कोमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) का मुख्यालय कहाँ है-- नई दिल्ली

हरियाणा राज्य का स्थापना वर्ष क्या है-- 01 नवम्बर वर्ष 1966

हरियाणा राज्य की राजधानी कहाँ है-- चंडीगढ़

कर्नाटक राज्य का स्थापना वर्ष क्या है-- 01 नवम्बर वर्ष 1956

कर्नाटक राज्य की राजधानी कहाँ है-- बैंगलोर

केरल का स्थापना वर्ष क्या है-- 01 नवम्बर वर्ष 1956

केरल राज्य की राजधानी कहाँ है-- तिरुवनंतपुरम

मध्य प्रदेश का स्थापना वर्ष क्या है-- 01 नवम्बर वर्ष 1956

मध्य प्रदेश की राजधानी कहाँ है-- भोपाल

छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना वर्ष क्या है-- 01 नवम्बर वर्ष 2000

छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी कहाँ है-- रायपुर

पंजाब राज्य का स्थापना वर्ष क्या है-- 01 नवम्बर वर्ष 1966

पंजाब राज्य की राजधानी कहाँ है-- चंडीगढ़

परिवर्तनानुसार,भारत में कुल राज्य तथा केंद्रशाषित प्रदेशों की संख्या क्या है -- 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेश


Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
quiz_iconOnline Test

Download PDFs

Download Monthly Pdf




Some Related Post Link
01 November 2019 Current Affairs
31 October 2019 Current Affairs
30 October 2019 Current Affairs
29 October 2019 Current Affairs
28 October 2019 Current Affairs

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !