03 November 2019 Current Affairs in One Linears


03 November Current Affairs

Current Affairs 2019
Current Affairs 2019
पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिये दी जाने वाली माफी के समाप्ति के लिये अंतरराष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 2 नवंबर
भारत और सऊदी अरब के बीच पहला द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास कब होगा-- वर्ष 2020 में
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफ़ओ) ने श्रमिकों के लिये एक इंटरनेट-आधारित प्रणाली विकसित की है, जहाँ डिजिटल मंच पर कौन सी संख्या प्राप्त करने के लिये पंजीकरण होगा-- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर
भारत और जर्मनी ने इंडो-जर्मन पार्टनरशिप फॉर ग्रीन अर्बन मोबिलिटी नामक कार्यक्रम शुरू किया और इसके लिये रखी गई राशि कितनी है-- एक अरब डॉलर
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ब्रिटेन के किस विश्वविद्यालय में एक नए गुरु नानक चैर नामक कक्ष का उद्घाटन किया है-- बर्मिंघम विश्वविद्यालय
आईक्यू एयर विजुअल द्वारा दी जाने वाली वास्तविक समय की वायु गुणवत्ता संबंधी रैंकिंग के अनुसार, दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है-- नई दिल्ली (एक्यूआई -422) (इसके बाद लाहौर और हनोई)
भारत ने स्थानिक निर्यात प्रोत्साहन के खिलाफ 31 अक्टूबर को किस देश द्वारा विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में दायर एक मुकदमा खो दिया है-- अमरीका
आईक्यू एयर विजुअल द्वारा दी जाने वाली वास्तविक समय की वायु गुणवत्ता संबंधी रैंकिंग के अनुसार, भारत का स्थान क्या है-- दूसरा
अक्टूबर 2019 में भारत का बेरोजगारी दर कितना प्रतिशत रहा हैं-- 8.5 प्रतिशत (जो अगस्त 2016 के बाद सबसे अधिक है)
भारत की पहली "eCAPA 2019 – आर्ट फ्रम दी हार्ट" नामक कला प्रदर्शनी का स्थान कहाँ सुनिश्चित है-- नई दिल्ली
इंडसइंड बैंक लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कौन नियुक्त हुये है-- सुमंत कठपालिया (रोमेश सोबती के उत्तराधिकारी)
Current Affairs 2019
Current Affairs 2019

वर्तमान जर्मन चांसलर कौन है-- एंजेला मर्केल
भारत के 50 वें IFFI सम्मेलन में स्पेशल आइकन अवार्ड के विजेता कौन हैं-- अभिनेता रजनीकांत
भारत के 50 वें IFFI सम्मेलन में जीवनगौरव पुरस्कार के विजेता कौन है-- फ्रेंच अभिनेत्री इसाबेल हूपर्ट
आईसीसी पुरुष और महिला टी 20 विश्व कप 2020 का मेजबान कौन सा देश करेगा-- ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न में)
फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2020 का मेजबान कौन सा देश करेगा-- भारत
बुडापेस्ट में यूडबल्यूडबल्यू अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप 2019 के महिलाओं की 53 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतने वाली भारतीय पहलवान पूजा गहलोत
रग्बी विश्व कप 2019 का विजेता कौन सा देश है-- दक्षिण अफ्रीका (तीसरी बार) (अंतिम में इंग्लैंड को हराया)
2 नवंबर को स्टॉक होल्डिंग्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से किस राज्य बैंक ने ई-स्टैंप काउंटर शुरू किया है-- त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
किस भारतीय संस्थान द्वारा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के सहयोग से एक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी कक्ष स्थापित किस जाएगा-- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
कोल इंडिया का स्थापना वर्ष क्या है-- 01 नवम्बर वर्ष 1975
कोल इंडिया का मुख्यालय कहाँ है-- कोलकाता
यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क (यूसीसीएन) की स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 2004
भारत के दूसरे प्रधानमंत्री कौन थे-- लाल बहादुर शास्त्री
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (सीबीएसई) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय क्या है-- 03 नवम्बर वर्ष 1962; मुख्यालय: नई दिल्ली
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफ़एफ़) क्या है-- 23 जून वर्ष 1937
आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन (एआईएफ़एफ़) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं-- प्रफुल्ल पटेल

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
quiz_iconOnline Test

Download PDFs

Download Monthly PDFs
Some Related Post Link
"02 November 2019 Current Affairs
01 November 2019 Current Affairs
31 October 2019 Current Affairs
30 October 2019 Current Affairs
29 October 2019 Current Affairs
"

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !