04 November 2019 Current Affairs in One Linears


04 November Current Affairs
November Current Affairs
November Current Affairs

वीज़मैन फॉरेक्स लिमिटेड का नया नाम क्या है-- एबिक्सकैश वर्ल्ड मनी इंडिया लिमिटेड
विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) के आंकड़ों के अनुसार, भारत 618.2 टन (कुल विदेशी भंडार का 6.9%) स्वर्ण के साथ दुनिया के किस क्रमांक का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार है-- 10 वां
विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार कौन सा देश है-- संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) (8133.5 टन स्वर्ण)
शहरी भूकंप खोज और बचाव के संदर्भ में शंघाई सहयोग संगठन का संयुक्त अभ्यास (SCOJtEx-2019) का स्थान कहाँ है-- नई दिल्ली (04 नवंबर 2019 को उद्घाटन)
किस विषय के तहत 02 नवम्बर को यूनेस्को ने पहला विश्व जैव नैतिकता दिवस मनाया-- "सांस्कृतिक विविधता के लिए सम्मान" (क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना में बायोइथिक्स यूनिट के यूनेस्को के कक्ष द्वारा स्थापित)
05 नवम्बर 2019 ओ किस जगह ‘RISEN India –Research, Innovation and Science Empowering the Nation’ विषय के तहत 5 वां भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ़) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा-- कोलकाता
01 नवम्बर 2019 को इंडो-जर्मन एनर्जी फोरम की 8 वीं बैठक किस जगह संपन्न हुई-- नई दिल्ली
सरकार ने किस कोष की मदद से सभी जिलों में मानव-तस्करी विरोधी इकाइयों की स्थापना करने की घोषणा की है-- निर्भया फंड
November Current Affairs
November Current Affairs

वर्ष 2019 के लिये जेसीबी साहित्य पुरस्कार के विजेता कौन हैं-- माधुरी विजय (उपन्यास ‘द फार फील्ड’ के लिये)
केरल सरकार द्वारा दिये गये ‘एझुथचन पुरस्कार 2019’ साहित्यिक पुरस्कार के विजेता कौन हैं-- आनंद
इटली में इंटरनेशनल स्कोरेना सैंड नैटिविटी कार्यक्रम में प्रतिष्ठित इटालियन गोल्डन सैंड आर्ट अवार्ड 2019 के विजेता कौन हैं-- सुदर्शन पट्टनायक (भारतीय वालु कलाकार)
‘इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक स्टडीज’ द्वारा दिये गये उद्योग 'रतन पुरस्कार 2019' के विजेता कौन हैं-- सरबजीत सिंह
महिलाओं की सुरक्षा के लिये भारत सरकार द्वारा किस वर्ष निर्भया फंड की घोषणा की गयी-- वर्ष 2013
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडबल्यूएआई) का स्थापना वर्ष तथा मुख्यालय क्या है-- 27 अक्टूबर वर्ष 1986 मुख्यालय: नोएडा, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) का गठन किस वर्ष हुआ-- वर्ष 2010
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (आईआरसीएस) की स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 1920

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
quiz_iconOnline Test

Download PDFs

Download Monthly PDFs
Some Related Post Link
03 November 2019 Current Affairs
02 November 2019 Current Affairs
01 November 2019 Current Affairs
31 October 2019 Current Affairs
30 October 2019 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !