07 November 2019 Current Affairs in One Linears


07 November Current Affairs


November Current Affairs
November Current Affairs
युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण की रोकथाम के लिये अंतरराष्ट्रीय दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 6 नवंबर
विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) के अनुसार, भारत की सोने की मांग 2019 में तीन साल में अपने सबसे निचले स्तर तक गिरने की उम्मीद है जो गिरकर कितनी हो सकती है-- लगभग 700 टन (8 प्रतिशत की गिरावट)
नैसकॉम की ‘Indian Tech Start-up Ecosystem - Leading Tech in the 20s’ रिपोर्ट के अनुसार, सबसे बड़ी संख्या में यूनिकॉर्न उद्योगों का घर रहे देशों में भारत दुनिया का तीसरा देश है, भारत में कितनी संख्या में यूनिकॉर्न है-- 24
‘World Scientists warning of a climate emergency’ नामक अध्ययन के अनुसार, दुनिया भर के कितने वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी कि ग्रह 'जलवायु आपातकाल' का सामना कर रहा है-- 11,000 से अधिक
कैपजेमिनी की ‘World Energy Markets Observatory’ प्रतिवेदन के अनुसार, दुनिया में 2018 में किस देश में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन सबसे अधिक था-- भारत (उत्सर्जन 6.3 प्रतिशत तक उछला)
कैपजेमिनी की ‘World Energy Markets Observatory’ प्रतिवेदन के अनुसार, 2018 में भारत की ऊर्जा खपत में कितनी वृद्धि हुई है-- 4 प्रतिशत (इसका लगभग 59 प्रतिशत उत्पादन कोयले से हुआ)
भूपेन हजारिका की आठवीं पुण्यतिथि पर, किस देश ने अपने राष्ट्रीय गान को संस्कृत में प्रसिद्ध किया-- बांग्लादेश (गान ‘अमाँर सोनार बांगला’)
जी-20 देशों के संसदीय सभापतियों के छठे शिखर सम्मेलन का स्थान कहाँ रहा-- टोक्यो, जापान (3-5 नवंबर 2019 को)
दुनिया का सबसे पुराना डाकघर कौन सा है, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है और जिसे व्यापार में 300 से अधिक वर्षों के बाद बंद होने का सामना करना पड़ रहा है-- सैन्कुहार डाकघर, स्कॉटलैंड (1712 में खोला गया)
क्रेडिट सुइस रिसर्च इंस्टीट्यूट की वैश्विक वार्षिक संपत्ति प्रतिवेदन के अनुसार, दुनिया की तीन सबसे अमीर राष्ट्रीयताएं, जहाँ सबसे अधिक धनी लोग रहते है-- स्विट्जरलैंड, हांगकांग और संयुक्त राज्य अमेरिका
क्रेडिट सुइस रिसर्च इंस्टीट्यूट की वैश्विक वार्षिक संपत्ति प्रतिवेदन के अनुसार, पिछले वर्ष में वैश्विक संपत्ति में 2.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब यह कितनी है-- 360 लाख करोड़ डॉलर
फतवा या धार्मिक मामलों पर इस्लामी फैसले जारी करने के लिये कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करने वाली दुनिया की पहली सेवा है-- ‘वर्चुअल इफ्ता’ (दुबई में)
4 नवंबर 2019 से शुरू हुए वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (डब्ल्यूटीएम) का स्थान कहाँ है-- लंदन, ब्रिटेन
7-8 नवंबर 2019 को होने वाली पहली ‘बिम्सटेक पोर्ट्स परिषद’ का स्थान कहाँ है-- विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
‘जलवायु स्मार्ट कृषि और वैश्विक खाद्य और आजीविका सुरक्षा के लिये मृदा और जल संसाधन प्रबंधन के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ का स्थान कहाँ रहा है-- नई दिल्ली (5 नवंबर 2019 को)
इंडियन स्टार्ट-अप इनोवेशन कैंप 2019, भारत में 17-18 दिसंबर 2019 को होने वाली अपनी तरह की पहली प्रतियोगिता का स्थान कहाँ है-- बैंगलोर (टाटा ट्रस्ट्स, आईएचसीएल, स्विसनेक्स इंडिया और ग्लोबल हिमालयन एक्सपेडिशन के सहयोग से)
वार्षिक मानव संसाधन (एचआर) विश्व शिखर सम्मेलन 2019 का स्थान कहाँ है-- मुंबई (21 नवंबर को)
‘आयुरयोग एक्सपो 2019’ नामक आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा के संदर्भ में पहली विश्व सभा 7 नवंबर से 10 नवंबर तक कहाँ आयोजित की जायेगी-- ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)
November Current Affairs
November Current Affairs

‘भारत अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2019’ में कितने छात्रों की भागीदारी के साथ स्पेक्ट्रोस्कोप विषय के संदर्भ में एक सभा और 45 मिनट की समयावधि के साथ सबसे बड़े खगोल भौतिकी पाठ के लिये गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया-- 1,598 से अधिक छात्रों की भागीदारी के साथ
रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) इग्नाइटर कॉम्प्लेक्स के नए स्थान हैं-- उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला (एचईएमआरएल), पुणे (डीआरडीओ की किसी भी परियोजनाओं के लिये इग्निशन सिस्टम बनाना, प्रक्रिया, मूल्यांकन करने के लिये)
20 मिनट की अवधि में 350 सिरेमिक टाइल्स तोड़ने का और पांच घंटे तक लगातार पेंटिंग का काम करने का और एक घंटे में 102 कागज की नौका बनाने का विश्व कीर्तिमान बनाने वाली आठ वर्षीय लड़की कौन है-- पी.वी. सहृदा (गीतांजलि हाई स्कूल, हैदराबाद की छात्रा)
भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (एलपीएआई) के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया-- आदित्य मिश्रा
4 नवंबर 2019 को जारी किये गये नवीनतम अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महसंघ की रैंकिंग में भारतीय पुरुषों के टेबल टेनिस संघ का स्थान है--9 वाँ (ऑस्ट्रिया से ऊपर)
4 नवंबर 2019 को जारी किये गये नवीनतम अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महसंघ की पुरुष संघ की रैंकिंग में पहला स्थान किसका है-- चीन (जापान दूसरे स्थान पर और जर्मनी तीसरे स्थान पर)
4 नवंबर 2019 को जारी किये गये नवीनतम अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महसंघ की महिला संघ की रैंकिंग में भारतीय टेबल टेनिस संघ का स्थान है-- 21 वाँ (पहला स्थान - चीन)
किस फुटबॉल क्लब पर बनाये गये वृत्तचित्र को ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में ब्रिटिश फिल्म अकादमी और टेलीविजन पुरस्कार (बाफ़्टा) और स्कॉटलैंड पुरस्कार मिला है-- रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब
किस भारतीय संस्थान ने दिव्यांगजनों के लिये ‘अरार्इज़-ए स्टैंडिंग व्हीलचेयर’ विकसित की है-- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास
भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (एलपीएआई) का स्थापना वर्ष क्या है-- 01 मार्च 2012
भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (एलपीआई) का मुख्यालय कहाँ है-- नई दिल्ली
अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) का स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 1889
अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) का मुख्यालय कहाँ है-- जिनेवा, स्विट्जरलैंड
अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) के संस्थापक कौन हैं-- फ्रेडेरिक पैसी, विलियम रैंडल क्रेमर
सॉफ्टवेयर और सेवा कंपनियों का राष्ट्रीय संघ (नेस्कॉम) की स्थापना वर्ष क्या है-- 01 मार्च वर्ष 1988
सॉफ्टवेयर और सेवा कम्पनियों का राष्ट्रीय संघ का मुख्यालय कहाँ है-- नोएडा, उत्तर प्रदेश
अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ़) का स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 1926
अंतराष्ट्रीय टेबल टेनिष महासंघ (आईटीटीएफ) का मुख्यालय कहाँ है-- लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (आईएसआरओ) का राष्ट्रीय सुदूर संवेदक केंद्र (एनआरएससी) का स्थल कहाँ है-- हैदराबाद, तेलंगाना
बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation / बिम्सटेक) का स्थापना वर्ष क्या है-- 06 जून वर्ष 1997
बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation / बिम्सटेक) का सचिवालय कहाँ है-- ढाका, बांग्लादेश
बिम्सटेक के सदस्य देश कौन से देश हैं--बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल और भूटान
वर्ल्ड टूरिज़म फोरम ल्यूसर्न (डब्ल्यूटीएफएल) (उद्योग में एक अग्रणी मंच) का स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 2008
वर्ल्ड टूरिज़म फॉर्म ल्युनर्स (डब्लूटीएफएल) का स्थान कहाँ है-- ल्यूसर्न, स्विट्जरलैंड

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
quiz_iconOnline Test

Download PDFs

Download Monthly PDFs
Some Related Post Link
06 November 2019 Current Affairs
05 November 2019 Current Affairs
04 November 2019 Current Affairs
03 November 2019 Current Affairs
02 November 2019 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !