08 November 2019 Current Affairs in One Linears


08 November Current Affairs


November Current Affairs
November Current Affairs
भारत में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 7 नवंबर
भारत और इंडोनेशिया की नौसेनाओं का द्विपक्षीय अभ्यास बंगाल की खाड़ी में 06 नवंबर से 07 नवंबर तक किया गया-- 'समुद्र शक्ति'
6 नवंबर को, ‘सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग के संदर्भ में भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग’ की 19 वीं बैठक कहाँ आयोजित की गयी-- मॉस्को
7 नवंबर को वाणिज्य मंत्री द्वारा स्थापित उच्च स्तरीय सलाहकार समूह (एचएलएजी) ने भारत में काले धन को वापस लाने के लिये किस माफी योजना की सिफारिश की है-- एलिफ़ेंट बॉन्ड (न्यूनतम कर के साथ संपत्ति का 40 प्रतिशत निवेश करना होगा)
वित्त मंत्री द्वारा 6 नवंबर को की गयी घोषणा के अनुसार कितनी राशि तनावग्रस्त आवास क्षेत्र को रुके हुए निर्माण कार्यों को चलाने के लिये प्रदान की जाएगी-- 25000 करोड़ रुपये
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) के विश्लेषण के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2015-16 और 2017-18 के समय में भारत में श्रम उत्पादकता पिछले आठ वर्षों में औसतन कितने प्रतिशत तक गिर गयी है-- 3.7%
किस भारतीय संस्थान ने पहली बार वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के साथ मिलकर वायु गुणवत्ता के संबंध में पिछले 60 वर्षों का संकेतस्थल आधारित भंडार का शुभारंभ किया-- राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (एनईईआरआई)
07 नवंबर को 'नो मनी फॉर टेरर' मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया-- मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया
2020 में 'नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन की मेजबानी किस देश द्वारा किआ जाएगा-- भारत
दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागर में स्थित किस देश ने 2050 तक अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिये एक विधेयक पारित किया है-- न्यूजीलैंड
किस एशियाई देश ने देश में 5 जी सेवाओं के चलाएँ जाने के कुछ ही दिनों बाद 6 जी नेटवर्क पर शोध और विकास करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है-- चीन
किस हवाई सेवा कंपनी ने दोहा और भारत दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के बीच उड़ानें शुरू करने के लिये कतर एयरवेज के साथ एक तरफ़ा कोडशेयर समझौते पर हस्ताक्षर किये-- इंडिगो
दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम (साकेप) की 15 वीं प्रशासनिक परिषद की बैठक (जीसीएम) कहाँ आयोजित की गयी-- ढाका, बांग्लादेश
नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) के लिये शुरू की गयी नई ई-शासन विद्यालय स्वचालन और प्रबंधन प्रणाली कौन सी है-- शालादर्पण पोर्टल
20 से 28 नवंबर 2019 के दरमियान 50 वें भारत अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफ़एफ़आई), गोवा में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म कौन सी है-- "डिस्पाईट द फ़ौग"
वाणिज्य और उद्योगों के मंत्रालय ने भारत के कपड़े के किस ब्रांड को स्वतंत्र ‘एचएस कोड’ आवंटित किया-- खादी
9 से 12 नवंबर 2019 के दरमियान होने वाले ‘बाल संगम’ कार्यक्रम के 11 वें संस्करण का स्थल कहाँ है-- राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली
गंगा के 11 वें उत्सव के आयोजन का स्थल कहाँ है-- दिल्ली (6 नवंबर को)
भारतीय रेल (आईआर) द्वारा किस स्थानक पर दो स्वास्थ्य एटीएम (योलो स्वास्थ्य एटीएम) स्थापित किये गये-- चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
1986 में अपनी स्थापना के बाद से अंतरराष्ट्रीय संगठन विकास संघ (आईओडीए) के जनरल वाइस प्रेसिडेंट (जीवीपी) पद पर चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन हैं-- डॉ विनया शेट्टी (मुंबई, भारत)
इंफोसिस साइंस प्राइज 2019 के विजेता (क्षेत्रानुसार) हैं-- जी मुगेश (भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में), सुनीता सरावागी (डेटाबेस, मशीन लर्निंग के लिए), मनु वी देवदेवन (पूर्व-आधुनिक दक्षिण भारत के लिए), मंजुला रेड्डी (बैक्टीरिया कोशिका दीवारों की संरचना के लिए), स्विस यूनिवर्सिटी ईटीएच ज्यूरिख के सिद्धार्थ मिश्रा (गणित के क्षेत्र में), आनंद पांडियन (नैतिकता, स्वपन के लिए)
वर्तमान में, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष कौन हैं-- विनय कुमार सक्सेना
संयुक्त अरब अमीराती (UAE) देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कौन हैं-- शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान
पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्ष 2019 के लिये दिये गये राजा राम मोहन राय पुरस्कार के विजेता कौन हैं-- गुलाब कोठारी (भारत पत्र परिषद द्वारा दिया गया)
भारत के किस पहले उद्योगपति ने टोक्यो में प्रतिष्ठित डिमिंग 'डिसिप्लिनड सर्विस अवार्ड फॉर डिसिमिनेशन एंड प्रमोशन ओवरसीज' जीता-- वेणु श्रीनिवासन (टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष)
ग्रेट पीपल मैनेजर अवार्ड्स 2019 के भारतीय विजेता कौन हैं-- वीरेंद्र डी सांघवी (आरवी एनकॉन लिमिटेड के एमडी)
किस भारतीय ने दोहा में 14 वीं एशियाई चैम्पियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल खेल में स्वर्ण पदक जीता-- मनु भाकर
6 नवंबर को सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) ने हिमाचल प्रदेश के साथ किस नदी पर बनाये गये 430 मेगावाट (मेगावॉट) क्षमता वाले रेओली दुगली जलविद्युत परियोजना के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये-- चेनाब नदी
किस राज्य सरकार द्वारा 15 वर्ष से अधिक पुराने सभी राज्य-स्वामित्व वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने वाला हैं-- बिहार
किस अमेरिकी विश्वविद्यालय दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और मणिपाल के कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज के साथ साझेदारी में भारत में आनुवंशिक परीक्षण का विस्तार किया जाएगा-- मिशिगन विश्वविद्यालय
सूडान का पहला उपग्रह कौन सा है-- ‘एसआरएसएस-1’
कर्नाटक का प्रसिद्ध लोक नृत्य क्या है-- यक्षगन
ओडिशा का प्रसिद्ध लोक नृत्य क्या है-- छऊ
केरल का प्रसिद्ध लोकनृत्य क्या है-- कन्नियार काली
महाराष्ट्र का प्रसिद्ध लोकनृत्य क्या है-- लावणी
छह अंकों की पहचान वाला कोड जिसे विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ) द्वारा विकसित किया गया है और सीमा शुल्क अधिकारी किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हर वस्तु को मान्यता देने के लिये इसका इस्तेमाल करते हैं-- एचएस (हार्मोनाइज्ड सिस्टम) कोड (1974 के क्योटो समझौता के अनुसार)
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की स्थापना वर्ष क्या है-- अप्रैल 1957 (अखिल भारतीय खादी और ग्रामोद्योग मण्डल की जगह)
वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) (भारत सरकार द्वारा गठित एक शीर्ष स्तरीय निकाय है) पहली बार किस समिति द्वारा इसकी कल्पना राखी गयी थी-- रघुराम राजन समिति (2008 में)
दुनिया की पहली महिला विशेष लोकल ट्रेन कौन है-- पश्चिमी रेलवे (5 मई 1992 को)
भारत की पहली वातानुकूलित ईएमयू ट्रेन कौन सी है-- पश्चिम रेलवे (25 दिसंबर 2017 को मुंबई उपनगर में)
भारत में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस किस प्रख्यात वैज्ञानिक की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है-- मैडम क्यूरी
भारत में राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था-- वर्ष 1975
विश्व सीमा शुल्क संगठन का स्थापना वर्ष क्या है-- 26 जनवरी 1952
विश्व सीमा शुल्क का मुख्यालय कहाँ है-- ब्रुसेल्स, बेल्जियम
November Current Affairs
November Current Affairs

सीएसआईआर-राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (एनईईआरआई) का स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 1958
सीएसआईआर-राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (एनईईआरआई) का स्थान कहाँ है-- नागपुर, महाराष्ट्र
दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम (एसएसीईपी) (यह एक अंतर-सरकारी संगठन है) किस वर्ष स्थापित किया गया-- वर्ष 1982
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 1959
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का स्थान कहाँ है-- नई दिल्ली
6 नवंबर को सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) ने हिमाचल प्रदेश के साथ किस नदी पर बनाये गये 430 मेगावाट (मेगावॉट) क्षमता वाले रेओली दुगली जलविद्युत परियोजना के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये-- चेनाब नदी
किस राज्य सरकार द्वारा 15 वर्ष से अधिक पुराने सभी राज्य-स्वामित्व वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने वाला हैं-- बिहार
किस अमेरिकी विश्वविद्यालय दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और मणिपाल के कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज के साथ साझेदारी में भारत में आनुवंशिक परीक्षण का विस्तार किया जाएगा-- मिशिगन विश्वविद्यालय
सूडान का पहला उपग्रह कौन सा है-- ‘एसआरएसएस-1’
कर्नाटक का प्रसिद्ध लोक नृत्य क्या है-- यक्षगन
ओडिशा का प्रसिद्ध लोक नृत्य क्या है-- छऊ
केरल का प्रसिद्ध लोकनृत्य क्या है-- कन्नियार काली
महाराष्ट्र का प्रसिद्ध लोकनृत्य क्या है-- लावणी
छह अंकों की पहचान वाला कोड जिसे विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ) द्वारा विकसित किया गया है और सीमा शुल्क अधिकारी किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हर वस्तु को मान्यता देने के लिये इसका इस्तेमाल करते है-- एचएस (हार्मोनाइज्ड सिस्टम) कोड (1974 के क्योटो समझौता के अनुसार)
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की स्थापना वर्ष क्या है-- अप्रैल 1957 (अखिल भारतीय खादी और ग्रामोद्योग मण्डल की जगह)
वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) (भारत सरकार द्वारा गठित एक शीर्ष स्तरीय निकाय है) पहली बार किस समिति द्वारा इसकी कल्पना राखी गयी थी-- रघुराम राजन समिति (2008 में)
दुनिया की पहली महिला विशेष लोकल ट्रेन कौन है-- पश्चिमी रेलवे (5 मई 1992 को) भारत की पहली वातानुकूलित ईएमयू ट्रेन कौन सी है-- पश्चिम रेलवे (25 दिसंबर 2017 को मुंबई उपनगर में)
भारत में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस किस प्रख्यात वैज्ञानिक की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है-- मैडम क्यूरी
भारत में राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया था-- वर्ष 1975
विश्व सीमा शुल्क संगठन का स्थापना वर्ष क्या है-- 26 जनवरी 1952
विश्व सीमा शुल्क का मुख्यालय कहाँ है-- ब्रुसेल्स, बेल्जियम
सीएसआईआर-राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (एनईईआरआई) का स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 1958
सीएसआईआर-राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (एनईईआरआई) का स्थान कहाँ है-- नागपुर, महाराष्ट्र
दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम (एसएसीईपी) (यह एक अंतर-सरकारी संगठन है) किस वर्ष स्थापित किया गया-- वर्ष 1982
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 1959
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का स्थान कहाँ है-- नई दिल्ली

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Some Related Post Link
07 November 2019 Current Affairs
06 November 2019 Current Affairs
05 November 2019 Current Affairs
04 November 2019 Current Affairs
03 November 2019 Current Affairs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !