22 November 2019 current affairs in one linears

Today Current Affairs
22 November Current Affairs


November Current Affairs
November Current Affairs
"विश्व तत्त्वज्ञान दिवस" किस दिन मनाया जाता है-- 21 नवम्बर
"विश्व मत्स्य पालन दिवस" किस दिन मनाया जाता है-- 21 नवम्बर
"विश्व दूरदर्शन दिवस" किस दिन को मनाया जाता है-- 21 नवम्बर
20 और 22 नवंबर 2019 के दरमियान, द्वितीय भारत-ASEAN इनो-टेक शिखर सम्मेलन का स्थान कहाँ है-- दावोओ, फिलीपींस
"ग्लोबल बायो-इंडिया समिट 2019" का आयोजन कहाँ है-- नई दिल्ली
'आयुष मंत्रालय' के अंतर्गत स्थापित किये जाने वाले 'राष्ट्रीय सोवा-रिग्पा संस्थान' का स्थान कहाँ है-- लेह
20 नवंबर को 'केंद्रीय मंत्रिमंडल' द्वारा मिले स्वीकृति अनुसार, पहली बार भारतीय पेटेंट कार्यालय पेटेंट अभियोजन राजमार्ग (PPH) के संदर्भ में प्राथमिक कार्यक्रम के लिये किस विदेशी संस्थान के साथ समझौता कर रहा है-- जापान पेटेंट प्रोग्राम (JPO)
29 नवम्बर 2019 को 'भारतीय उत्तमता परिषद (QCI)' द्वारा किस शहर में "Quality & Manufacturing Excellence for Sustainable Growth" के विषय पर 10 वीं क्षेत्रीय गुणवत्ता परिषद का आयोजन किया जाएगा-- कोलकात्ता
"अवेक बैंगलोर" संस्थान द्वारा बेंगलुरु में किस दिन अंतरराष्ट्रीय महिला उद्यमी दिवस का आयोजन किया गया-- 20 नवम्बर 2019
27 से 29 नवम्बर के दरमियान 'इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT)' द्वारा कहाँ ‘नू-जेन मोबिलिटी समिट 2019’ का आयोजन किया जाएगा-- मानेसर, गुरुग्राम
श्रीलंका के अगले प्रधानमंत्री के रूप में कौन नियुक्त हुए-- महिंदा राजपक्षे
पेशेवर टेनिस संघ (ATP) की वर्ष 2019 की रैंकिंग में विश्व का पहले स्थान पर टेनिस खिलाड़ी कौन हैं-- स्पेन का राफेल नडाल (पांचवीं बार)
किस निशानेबाज ने पुतियान (चीन) में खेले गये ISSF विश्व चषक अंतिम 2019 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 244.7 अंकों के साथ कनिष्ठ वर्ग में विश्व कीर्तिमान बनाकर स्वर्ण पदक जीता है-- मनु भाकर
November Current Affairs
November Current Affairs

ओडिशा के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) कौन हैं-- अभय
किस केंद्र शासित प्रदेश में मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना शुरू की गई है-- दिल्ली
अरुणाचल प्रदेश राज्य और पूर्वोत्तर भारत में हिंदी में प्रकाशित हुआ पहला दैनिक समाचार पत्र कौन सा है-- अरुणा भूमि
"Prevention of Epilepsy by Reducing Neonatal Encephalopathy (PREVENT)", नामक मस्तिष्क की चोटों के साथ जन्मे नवजात शिशुओं पर दुनिया का सबसे बड़ा अध्ययन किस देश में शुरू किया गया है-- भारत (इंपीरियल कॉलेज लंदन, ब्रिटेन के नेतृत्व में)
भारत में हिमालय क्षेत्र में प्रसिद्ध पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली कौन सी है-- सोवा-रिग्पा
दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संघ (ASEAN) का स्थापना वर्ष क्या है-- 08 अगस्त वर्ष 1967
दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संघ (ASEAN) का मुख्यालय कहाँ है-- दक्षिण जकार्ता, इंडोनेशिया
भारतीय उत्तमता परिषद (QCI) की स्थापना कब हुई-- वर्ष 1997
भारतीय उत्तमता परिषद (QCI) का मुख्यालय कहाँ है-- नई दिल्ली
श्रीलंका राजधानी तथा मुद्रा क्या है-- राजधानी- कोलंबो; मुद्रा- श्रीलंकाई रुपया
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी क्रीड़ा महासंघ (ISSF) का स्थापना वर्ष क्या है-- वर्ष 1907
अंतराष्ट्रीय निशानेबाजी का मुख्यालय कहाँ है-- म्यूनिख (जर्मनी)

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !