23 November 2019 current affairs in one linears

Today Current Affairs
23 November Current Affairs


November Current Affairs
November Current Affairs
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने उद्योगों द्वारा उपयोग के लिये अपने कितने पेटेंट को मुफ्त पहुँच दी है-- 450
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की स्थापना कब की गयी -- वर्ष 1958
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) का मुख्यालय कहाँ है-- नई दिल्ली
दिल्ली में राष्ट्रीय जांच विभाग (NIA) द्वारा 21 से 22 नवम्बर को पहली बार किन चार देशों के लिये आतंकवाद-विरोधी टेबल-टॉप अभ्यास (CT-TTX) का आयोजन किया गया-- भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया
भारत का राष्ट्रीय जांच विभाग (NIA) की स्थापना कब हुई-- वर्ष 2009
भारत का राष्ट्रीय जांच विभाग (NIA) के संस्थापक कौन हैं-- पी चिदंबरम
भारत का राष्ट्रीय जांच विभाग (NIA) मुख्यालय कहाँ है-- नई दिल्ली
भारत के किस पहले क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज को दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज “बायनान्स” के द्वारा अधिग्रहित किया गया है-- WazirX
भारत और किस देश के बीच 21 नवम्बर को पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिये एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया-- फिनलैंड
केलिन अँड कोचीनोव के ‘क्वालिटी ऑफ नेशनलिटी इंडेक्स’ (QNI) के अनुसार, दुनिया में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीयता किस देश का है-- फ्रांस (इनके के बाद जर्मनी और नीदरलैंड)
स्पेन के पहले ‘प्रोस्पेरिटी अँड इंक्लूजन सिटी सील एंड अवार्ड्स (PICSA) इंडेक्स में पहला स्थान किस देश का है-- ज्यूरिख, स्विटज़रलैंड (इनके बाद वियना और कोपेनहेगन)
पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित "अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट" (ITM) का आयोजन कहाँ किया जाएगा-- इंफाल, मणिपुर (23 से 25 नवंबर को)
आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा में अनुसंधान और विकास और प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग के लिए दिल्ली के ‘सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज (CCRAS)’ ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और किस संस्थान के साथ 21 नवम्बर को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये-- इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर अँड बिलियरी साइन्सेस (ILBS)
'डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट' उत्सव का आयोजन कहाँ किया जाएगा-- वाराणसी, उत्तर प्रदेश (23 नवंबर को उदघाटन)
November Current Affairs
November Current Affairs

'ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट' के 'इंडियाज बेस्ट वर्कप्लेसेस इन IT और IT-BPM 2019’ सूची के अनुसार, भारत का सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल है-- टू द न्यू (वैश्विक स्तर पर शीर्ष 25 में शामिल)
स्पेन के पहले ‘प्रोस्पेरिटी अँड इंक्लूजन सिटी सील एंड अवार्ड्स (PICSA) इंडेक्स में भारत का सर्वोच्च स्थान वाला शहर कौन सा है-- बैंगलोर (83 वां) (दिल्ली-101 और मुंबई-107)
"अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार-2019" के प्राप्तकर्ता कौन हैं-- ग्रेटा थुनबर्ग (स्वीडन) और डिविना मालौम (कैमरून)
पीपल्स ऑफ द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA)-2019 के लिए इंडिया का पर्सन ऑफ द ईयर खिताब जीतने वाले भारतीय कौन है-- विराट कोहली
30 नवम्बर 2019 को 'I-लीग (फुटबॉल)' का 13 वां संस्करण किस शहर में शुरू होगा-- आइजोल, मिजोरम
I-लीग (फुटबॉल) (जिसे पहले भारत में राष्ट्रीय फुटबॉल लीग के रूप में जाना जाता था) की स्थापना कब हुई-- वर्ष 2007
किस राज्य ने निर्णय लिया है कि- 01 जनवरी 2020 में एक बार के उपयोग की प्लास्टिक वस्तुओं के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जायेगा-- केरल
किस स्वीडिश विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा एक संभावित डायरिया वैक्सीन विकसित किया गया है-- यूनिवर्सिटी ऑफ गोथेनबर्ग
NVIDIA का नये प्रकार का GPU-एस्सेलीरेटेड सुपरकंप्यूटर कौन सा है-- NDv2 सुपरकंप्यूटर
कैथोड-रे ट्यूब के उपयोग के साथ पहला इलेक्ट्रॉनिक दूरदर्शन यंत्र बनाने वाले व्यक्ति कौन हैं-- ए.ए. कैंपबेल-स्विंटन (स्कॉटिश) (1903 में)

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !