11 December 2019 Current Affairs In One Liners


11 December Current Affairs


November Current Affairs
December Current Affairs
10 दिसम्बर 2019 को मनाये गए 'मानवाधिकार दिवस' का विषय क्या है-- ‘यूथ स्टैंडिंग अप फॉर ह्यूमन राइट्स’

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सार्वभौमिक मानव अधिकार घोषणा पत्र (UDHR) किस वर्ष स्वीकृत किया गया-- वर्ष 1948

मौसम का पहला उष्णकटिबंधीय तूफान कौन सा है, जो उत्तरी मेडागास्कर से टकराया-- बेलना चक्रवात
26 वें 'विश्व यात्रा पुरस्कार (WTA)' में घोषित विश्व का प्रमुख खेल पर्यटन स्थल कौन सा है-- अबू धाबी
हाल ही में 'ऊर्जा दक्षता प्रौद्योगिकी योजना कार्यक्रम' के तहत संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (UNIDO) ने कितने उद्योग समूहों के लिये (सूरत कपड़ा क्लस्टर सहित) 80 प्रतिशत अनुदान की घोषणा की है-- 10
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा ‘मस्ट सी मोनुमेंट’ के रूप में पहचाने गये स्मारकों की संख्या कितनी है-- 138

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संस्थापक कौन हैं-- अलेक्जेंडर कनिंघम
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की स्थापना कब की गयी और इसका मुख्यालय कहाँ है-- वर्ष 1861; मुख्यालय- नई दिल्ली

November Current Affairs
December Current Affairs

‘IIM लखनऊ राष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार 2018’ के विजेता कौन हैं-- लक्ष्मीपत सिंघानिया

पहले भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कहाँ हैं-- IIM कलकत्ता और IIM अहमदाबाद (1961 में)

राष्ट्रीय नशा-विरोधी मंडल का नया उपक्रम कौन सा है, जो शरीर पर नशे के प्रभाव को अप्रत्यक्ष रूप से प्रकट करने हेतु समय के साथ चयनित जैविक मापदंडों की निगरानी करेगा-- एथलीट नबायोलौजिकल पासपोर्ट प्रोग्राम
09 दिसम्बर को मुख्यमंत्री कार्यालय में एक भ्रष्टाचार विरोधी कक्ष की स्थापना करने की घोषणा करने वाला राज्य कौन सा है-- हरियाणा
‘जागा अभियान’ (विश्व की सबसे बड़ी झुग्गी भूमि शीर्षक परियोजना) चलाने के लिये ‘विश्व आवास पुरस्कार 2019’ प्राप्त करने वाला राज्य कौन सा है-- ओडिशा
इज़राइली छात्रों द्वारा बनाया गया कौन सा उपग्रह जो भारत के PSLV C48 द्वारा अन्तरिक्ष में भेजा गया-- डूचीफैट 3

भारत के राष्ट्रीय नशा-विरोधी मंडल (NADA) की स्थापना कब की गयी-- वर्ष 2005
संयुक्त राष्ट्र मानव बस्तियाँ कार्यक्रम (UN-Habitat) की स्थापना कब की गयी तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- वर्ष 1978; मुख्यालय- नैरोबी, केन्या


Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !