06 December 2019 Current Affairs In One Liners


06 December Current Affairs


November Current Affairs
December Current Affairs
05 दिसम्बर को 2019 को मनाये गए 'विश्व मृदा दिवस' का विषय क्या है-- "स्टॉप सॉइल एरोजन, सेव अवर फ्युचर"
05 दिसम्बर को RBI की मौद्रिक नीति समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार, रेपो दर क्या है-- 5.15 प्रतिशत (कोई परिवर्तन नहीं)
05 दिसम्बर को RBI की मौद्रिक नीति समिति द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार, अक्टूबर-मार्च 2019 के लिये उपभोक्ता मुद्रास्फीति लक्ष्य कितना प्रतिशत है-- 4.7-5.1 प्रतिशत
‘OECD इकोनॉमिक सर्वे: इंडिया’ प्रतिवेदन के 2019 के संस्करण के अनुसार वित्त वर्ष 2019-20 के लिये भारत का अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद (GDP) कितना प्रतिशत है-- 5.8 प्रतिशत (2020 के लिये: 6.2%)
भारत के मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 127 वर्षों में वर्ष 2019 में अरब सागर में कितनी, सबसे अधिक चक्रवाती गड़बड़ी देखी गई है-- 7 घटनाये
ऑनलाइन ख़रीदारी का समर्थन करने के लिये अर्थव्यवस्था की तैयारी को मापने वाले ‘UNCTAD के बिजनेस-टू-कंज्यूमर (B2C) ई-कॉमर्स इंडेक्स 2019’ में पहला स्थान किस देश का है-- नीदरलैंड (दूसरा - स्विट्जरलैंड)
‘प्रशांत वायुसेना प्रमुखों की संगोष्ठी 2019’ (PACS 2019) का स्थान कहाँ है-- हवाई, संयुक्त राज्य अमेरिका
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा घोषित किया गया ‘इयर ऑफ दी नर्स एंड मिड-वाइफ’ वर्ष है-- वर्ष 2020
भारत की किस आईटी कंपनी ने मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में अपनी अगली पीढ़ी का साइबर सुरक्षा केंद्र शुरू किया है-- विप्रो लिमिटेड
04 दिसम्बर को भारत ने किस देश में रुपे कार्ड प्रस्तुत किया-- मालदीव ("कामियाब" पोत को भी सौंप दिया)
‘जर्मनवॉच’ संस्थान के ‘क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2020’ में पहला स्थान किस देश का है-- जापान
कंपेयरीटेक (ब्रिटेन) संस्थान के अनुसार, बॉयोमीट्रिक डेटा के व्यापक और आक्रामक उपयोग के मामले में दुनिया का सबसे खराब देश कौन सा है-- चीन (चीन के बाद मलेशिया, पाकिस्तान और अमेरिका)
‘UNCTAD के बिजनेस-टू-कंज्यूमर (B2C) ई-कॉमर्स इंडेक्स 2019’ में भारत का स्थान क्या है-- 73 वाँ (विकासशील देशों की श्रेणी में 9 वाँ)
‘जर्मनवॉच’ संस्थान के ‘क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 2020’ में भारत का स्थान कौन सा है-- 5 वाँ
कंपेयरीटेक (ब्रिटेन) संस्थान के अनुसार, बॉयोमीट्रिक डेटा के व्यापक और आक्रामक उपयोग के मामले में दुनिया भर के सबसे खराब देशों की सूची में भारत का स्थान कौन सा है-- 5 वाँ
शिक्षार्थियों के मूलभूत कौशल का आकलन कर सकने वाला CBM इंडिया ट्रस्ट और इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC), दिल्ली द्वारा प्रस्तुत पहला साधन कौन सा है-- एसेसमेंट फॉर ऑल (AfA) टूल
सराहनीय सेवाओं के लिये राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2019 से सम्मानित होने वाले परिचारिका पेशेवरों की संख्या कितनी है-- 36
विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) तथा किस बैंक ने 04 दिसम्बर को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये-- बैंक ऑफ बड़ौदा
‘इंडिया फिनटेक अवार्ड्स 2019’ में 'मोस्ट इनोवेटिव पेमेंट स्टार्ट-अप' और 'मोस्ट इनोवेटिव फिनटेक प्रोडक्ट' के पुरस्कार जीतने वाली कंपनी कौन सी है-- रेज़रपे
‘इंडिया फिनटेक अवार्ड्स 2019’ में 'फिनटेक लीडर ऑफ द ईयर' सम्मान जीतने वाले विजेता कौन हैं-- हर्षिल माथुर (रेज़रपे के प्रमुख)
November Current Affairs
December Current Affairs

भारत के प्लोगिंग (जॉगिंग करते समय कचरा उठाना) दूत कौन हैं-- रिपु दमन बेवली
नवीनतम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की कसौटी रैंकिंग में बल्लेबाजी में शीर्ष स्थान पर कौन सा बल्लेबाज है-- विराट कोहली
बैलन डी;ओर पुरस्कार (पुरुष) के विजेता कौन हैं-- लियोनेल मेस्सी (बार्सिलोना)
बैलन डी'ओर पुरस्कार (महिला) की विजेता कौन है-- मेगन रापिनो
अवंती मेगा फूड पार्क का स्थान कहाँ है-- देवास, मध्य प्रदेश (मध्य भारत का पहला फूड पार्क)
सिंगापुर के ‘जीनोमएशिया 100K’ समूह के शोधकर्ताओं के अनुसार, एशिया में कम से कम कितने विभिन्न पैतृक समूह या वंश हैं-- 10

भारत सरकार द्वारा किस वर्ष विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) की स्थापना की गयी-- 07 सितम्बर 2016
UDAN (उडे देश का आम नागरीक) योजना की स्थापना किस वर्ष की गयी-- वर्ष 2017
आधुनिक नर्सिंग (सेंट थॉमस अस्पताल) के संस्थापक कौन हैं, जिन्हें "लेडी विद द लैंप" के नाम से जाना जाता है-- फ्लोरेंस नाइटिंगेल (अंग्रेजी) (1820- 1910)
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की स्थापना कब की गयी तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- वर्ष 2008; मुख्यालय- मुंबई
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की स्थापना कब हुई तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- 15 जून वर्ष 1909; मुख्यालय- दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास परिषद (UNCTAD) की स्थापना कब की गयी तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- 30 दिसम्बर वर्ष 1964; मुख्यालय- जिनेवा (स्विट्जरलैंड)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की स्थापना कब की गयी-- वर्ष 1875
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना कब की गयी तथा इस संगठन का मुख्यालय कहाँ है-- 07 अप्रैल 1948; मुख्यालय- जिनेवा, स्विट्जरलैंड


Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !