What is Number System (संख्या पद्धति)








What is Number System (संख्या पद्धति)







संख्या पद्धति
[ Number System ]


प्राकृतिक संख्या (Natural Numbers) गणित में गिनती की संख्याओं [ 1,2,3,4,5,6,7,8,9, ------------ ∞ ] को प्राकृतिक संख्या कहते है।



वास्तविक संख्या (Real Number)

अवास्तविक संख्या (Unrealistic Number)

वास्तविक संख्या (Real Number)
किसी संख्या को करने का वर्ग करने पर धनात्मक प्राप्त होता है ,तो उसे वास्तविक संख्या कहते है।


जैसे - (-x)2=x
(-√x)2 = x


अवास्तविक संख्या (Unreal Number)किसी संख्या का वर्ग करने पर ऋणात्मक संख्या प्राप्त होता है तो ,उसे अवास्तविक संख्या कहते है।


जैसे - ( √ –x )2 = –x


वास्तविक संख्या (Real Number)

परिमेय संख्या (RATIONAL NUMBER)

अपरिमेय संख्या (IRRETIONAL NUMBER)

परिमेय संख्या वे संख्याये जो p/q के रूप में हो उसे परिमेय संख्या कहलाती है।
जहा p तथा q एक पूर्णांक संख्या हो तथा p = 0 न हो।
अंश तथा हर एक परिमेय संख्या p/q के रूप में होता है,इसमें p को अंश तथा q को हर कहते है।



e.g p/q

p = Nominator

q = Deniminator




Note


⦿सभी प्राकृत संख्या , परिमेय संख्या होती है।


⦿सभी पूर्ण संख्या , परिमेय संख्या होती है।


⦿शुन्य (जो की एक पूर्ण संख्या है) , परिमेय संख्या है , क्योंकि शुन्य (0) को 0/1 के रूप में लिखा जा सकता है।


⦿सभी भिन्न , परिमेय संख्या होती है।
क्योंकि भिन्न p/q के रूप में होते है ,जहाँ q ≠ 0 होता है।



⦿किसी परिमेय संख्या का हर 0 नही होता है।


समतुल्य परिमेय संख्या ऐसी परिमेय संख्या जो परस्पर बराबर हो, जो एक-दूसरे के "समतुल्य या तुल्य" परिमेय संख्या कही जाती है।


EXAMPLE - 2/3 के अंश तथा हर में 2 से गुणा करने पर प्राप्त संख्या 2/3 के समतुल्य परिमेय संख्या होगी।


IMAge


अर्थात - किसी परिमेय संख्या के अंश तथा हर में समान संख्या से गुणा करने पर प्राप्त परिमेय संख्या "संतुलत्य परिमेय संख्या" कहलाती है।


अपरिमेय संख्या वे संख्याये जिन्हे हम p/q के रूप में व्यक्त नही कर सकते है अथवा ऐसी संख्या जो परिमेय संख्या न हो "अपरिमेय संख्या" कहलाती है।


Example-√2 , π , √3....................





पूर्ण संख्या (WHOLE NUMBER)यदि प्राकृत संख्या के साथ शुन्य को सम्मिलित कर [0,1,2,3,4,5,6,7,8,9] दिया जाये तो वे पूर्ण संख्या कहलाती है।




पूर्णांक संख्या ( INTEGRAL NUMBER) यदि पूर्ण संख्याओं के साथ, प्राकृतिक संख्या के ऋणातमक मानों को सम्मिलित कर लिया जाता है, तो ये संख्याएँ 'पूर्णांक संख्या' कहलाती हैं



उदाहरण-- {-5, -4, -3, -2, -1, 0, 1, 2, 3, 4, 5}



[A] धनात्मक पूर्णांक शून्य से बड़े सभी पूर्णांक 'धनात्मक पूर्णांक' कहलाते हैं।



उदाहरण-- {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9........................∞}



[B] ऋणात्मक पूर्णांक शून्य से छोटे सभी पूर्णांक 'ऋणात्मक पूर्णांक' कहलाते हैं।



उदाहरण-- {-1, -2, -3, -4, -5, -6, -7, -8, -9............∞}



[C] गैर-धनात्मक पूर्णांक यदि 'धन पूर्णांकों' के साथ शून्य संख्या को सम्मिलित कर लिया जाए, तो वे संख्याएँ 'गैर-धनात्मक पूर्णांक संख्याएँ' कहलाती हैं।



उदाहरण-- {0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9.............∞}



[D] गैर-ऋणात्मक पूर्णांक यदि 'ऋण पूर्णांकों' के साथ शून्य संख्या को सम्मिलित कर लिया जाए, तो वे संख्याएँ 'गैर-ऋणात्मक पूर्णांक संख्याएँ' कहलाती हैं।



उदाहरण-- {0, -1, -2, -3, -4, -5, -6, -7, -8, -9............∞}



Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !