04 December 2019 Current Affairs In One Liners


04 December Current Affairs


November Current Affairs
December Current Affairs
दिव्यांगजन का अंतरराष्ट्रीय दिवस 2019 का विषय क्या है-- “प्रमोटिंग द पार्टिसीपेशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटिज अँड देयर लीडरशिप: टेकिंग एक्शन ऑन द 2030 डेव्लपमेंट अजेंडा”
8 वें 'हंड-इन-हंड 2019' नामक भारत-चीन संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का स्थान कहाँ आयोजित है-- उमरोई, मेघालय (07 से 20 दिसंबर)
हाल ही में अंडमान और निकोबार कमान के 14 वें कमांडर-इन-चीफ कौन नियुक्त हुए हैं-- लेफ्टिनेंट जनरल पोडली शंकर राजेश्वर
03 दिसंबर से भारत में मोबाइल कॉल और इंटरनेट शुल्क दर कितने प्रतिशत तक बढ़ गया-- 50 प्रतिशत
कार्बन उत्सर्जन को कम करने हेतु, रेल मंत्रालय ने किस देश के अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है-- ब्रिटेन
भारत और किस देश ने द्वारा 02 दिसम्बर को ध्रुवीय विज्ञान और समुद्री क्षेत्र के क्षेत्र में सहयोग के लिये तीन समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं-- स्वीडन
03 दिसम्बर को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) द्वारा शुरू किये गये "IoT ओपन लैब" सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का स्थान कहाँ है-- बेंगलुरु
इंटेन्सिफाइड मिशन इंद्रधनुष (IMI) 2.0 का कार्यकाल कब है-- दिसम्बर 2019 और मार्च 2020
FSSAI से 04 स्टार रेटिंग के साथ "ईट राइट स्टेशन" प्रमाणन प्राप्त करने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है-- मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन
जिला स्तर पर कौशल विकास को बढ़ावा देने हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय फैलोशिप (MGNF) कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिये कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने किस संस्थान के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये-- भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बैंगलोर
आवेदकों द्वारा आवेदन की स्थिति पर नज़र रखने की सुविधा के लिये भारतीय चुनाव आयोग की नई प्रणाली कौन सी है-- “पौलिटिकल पार्टीज़ रजिस्ट्रेशन ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम” (PPRTMS)
November Current Affairs
December Current Affairs

तीसरे ‘ई-मोबिलिटी समाधानों पर अंतरराष्ट्रीय परिवहन विद्युतीकरण सम्मेलन-भारत 2019’ का स्थान कहाँ है-- बेंगलुरु (17 दिसंबर से होगा शुरू)
मस्कट (ओमान) में 26 वें वार्षिक वर्ल्ड ट्रैवल अवार्ड्स के समारोह में ‘विश्व की लीडिंग ट्रैवल पर्सनालिटी’ सम्मान जीतने वाले व्यक्ति कौन हैं-- दीपक ओहरी (लेबुआ होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के CEO)
'PETA पर्सन ऑफ द इयर 2019' सम्मान के विजेता कौन हैं-- जोएकिन फ़ीनिक्स
किस भारतीय अभियंता ने ‘चंद्रयान-2’ के लैंडर के दुर्घटनास्थल की खोज में नासा की मदद की-- शनमुगा सुब्रमण्यन (चेन्नई)
मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा दिये गये ‘क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड’ का विजेता कौन सा देश है-- न्यूजीलैंड
पेरिस में दिये गये ‘2019 बैलोन डी’ओर अवार्ड’ के विजेता कौन हैं-- लियोनेल मेस्सी
2019 अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स के विजेता कौन हैं-- लुईस हैमिल्टन
09 से 11 जनवरी 2020 तक आयोजित किये जाने वाले ‘राष्ट्रीय सिख खेल 2020’ का मेजबान शहर कौन सा है-- नई दिल्ली
01 दिसम्बर को किस राज्य में जनजाति आस्था दिवस 2019 मनाया गया-- अरुणाचल प्रदेश
01 दिसंबर 2019 को किस राज्य में हॉर्नबिल उत्सव का आयोजन किया गया-- नागालैंड
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा विमोचन किया गया नया ई-लर्निंग मोबाइल फोन ऐप कौन सा है-- मधु ऐप

FSSAI का ‘ईट राइट इंडिया’ आंदोलन किस वर्ष शुरू किया गया-- वर्ष 2018
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) की स्थापना कब की गयी तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- 04 अप्रैल 1949 (4 अप्रैल); मुख्यालय- ब्रुसेल्स, बेल्जियम
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की स्थापना कब की गयी-- 25 जनवरी वर्ष 1950
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) की स्थापना कब की गयी तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- वर्ष 2011; मुख्यालय- नई दिल्ली
भारतीय रेलवे की स्थापना कब की गयी तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- 16 अप्रैल 1853; मुख्यालय- नई दिल्ली


Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !