16 December 2019 Current Affairs In One Liners


16 December 2019 Current Affairs


December Current Affairs
December Current Affairs
अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 15 दिसम्बर
14 दिसम्बर 2019 को सम्पन्न हुए भारत और श्रीलंका का ‘मित्र शक्ति 2019’ नामक संयुक्त सैन्य और सेना अभ्यास का स्थान कहाँ है-- पुणे, भारत
हाल ही में किस व्यक्ति को 27 घंटे 46 मिनट में ‘अल्ट्रामैन इंडिया’ प्रतियोगिता को जीतने के लिए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत द्वारा ‘चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड’ से सम्मानित किया गया-- लेफ्टिनेंट कर्नल स्वरूप सिंह कुंतल
हाल ही में भारत सरकार ने कितनी दवाओं के दाम बढ़ाने के लिए पहली बार ‘दवाई मूल्य नियंत्रण अध्यादेश, 2013’ लागू किया-- 21
‘द इकोनॉमिक टाइम्स’ के 'चैंपियन ऑफ रुरल मार्केट्स' पुरस्कार के विजेता कौन हैं-- ग्रीनलाइट प्लैनेट
मिस वर्ल्ड 2019 कौन हैं-- जमैका की टोनी-एन सिंह (द्वितीय - फ्रांस और तृतीय - भारत की सुमन राव)

प्रथम मिस वर्ल्ड कौन थीं-- किकी हाकान्सन (स्वीडन)
मिस वर्ल्ड की स्थापना किस वर्ष की गयी तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- 29 जुलाई 1951; मुख्यालय- लंदन, इंग्लैंड

December Current Affairs
December Current Affairs

BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2019 प्रतियोगिता में पुरुषों के एकल श्रेणी के विजेता कौन हैं-- केंटो मोमोता (जापान)
BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2019 प्रतियोगिता में महिलाओं के एकल श्रेणी के विजेता कौन हैं-- चेन युफेई (चीन)

विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) की स्थापना कब की गयी तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- वर्ष 1934; मुख्यालय- कुआलालंपुर, मलेशिया

किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने ‘बांग्लादेश इंटरनेशनल चैलेंजर 2019’ प्रतियोगिता में पुरुष एकल का खिताब जीता-- लक्ष्य सेन
हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश ने स्टार्टअप नीति का अनावरण किया है जो स्टार्टअप इन्क्यूबेटरों की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये का कोष बनाता है-- पुदुचेरी
नासा के ‘ओसिरिस-रेक्स’ अंतरिक्ष यान किस क्षुद्रग्रह पर नमूने एकत्र करेगा-- बेन्नू

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मंडल (BCCI) की स्थापना कब की गयी तथा इसका मुख्यालय कहाँ है-- वर्ष 1928; मुख्यालय- मुंबई, महाराष्ट्र
श्रीलंका की राजधानियाँ कहाँ है और इसकी मुद्रा क्या है-- कोलंबो और श्री जयवर्धनेपुरा कोटे; मुद्रा- श्रीलंकाई रुपया


Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।
Online Test Download PDFs Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !