20 January 2020 Current Affairs {Hindi} In One Liners






data:post.title



20 January 2020 Current Affairs

‘वर्ल्ड गोल्ड आउटलुक 2020’ प्रतिवेदन के अनुसार, विदेशों से सोना खरीदने में विश्व में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का रैंक क्या है-- छठा
‘वर्ल्ड गोल्ड आउटलुक 2020’ प्रतिवेदन के अनुसार, विदेशों से सोना खरीदने में दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है-- चीन (इसके बाद रूस, कजाकिस्तान)
स्टॉक एक्सचेंज ट्रेडिंग वॉल्यूम के अनुसार अमरीका के ‘CME ग्रुप’ के स्थान पर दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज कौन सा है-- भारत का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) (2019 में 6 दसलाख कांट्रैक्ट का व्यापार)
दुनिया का सबसे बड़ा डेरिवेटिव मार्केट का स्थान कौन सा है-- अमरीका का ‘CME ग्रुप’
म्यांमार और किस देश के बीच क्यौकफ़्यू SEZ क्षेत्र नामक बंदरगाह परियोजना के लिए ऐक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए-- चीन
हाल ही में किस देश ने पर्यटकों के लिए ‘स्वीट मैराथन’ की मेजबानी की-- जापान (ओसाका में)
हाल ही में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने अपनी भूवैज्ञानिक और भूभौतिकीय विशेषताओं के आधार पर भूकंप की आशंका वाले क्षेत्रों की पहचान करने के लिए किस परियोजना की शुरुआत की है-- सेसमीक हजार्ड माइक्रोज़ोनेशन परियोजना
हाल ही में किस राज्य ने जल दक्षता लक्ष्यों पर मापदंडों के लिए शीर्ष स्थान हासिल किया है जो जल शक्ति मंत्रालय द्वारा निर्धारित किया गया था-- गुजरात
हाल ही में जनगणना 2021 और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया-- नई दिल्ली
वर्तमान रजिस्ट्रार जनरल और भारत के जनगणना आयुक्त कौन हैं-- डॉ विवेक जोशी
दुनिया का सबसे छोटा आदमी जिसकी हाल ही में मृत्यु हो गयी-- खगेंद्र थापा मागर (67.08 सेमी या 2 फीट 2.41 इंच)
स्वर्गीय खगेंद्र थापा मागर के बाद दुनिया का सबसे छोटा आदमी कौन है-- कोलंबिया का एडवर्ड "नीनो" हर्नांडेज़ (70.21 सेमी)
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने किस व्यक्ति को ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ सम्मान प्रदान किया है-- किरण मजूमदार-शॉ (बायोकॉन के संस्थापक)
नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) के कार्यकारी परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष कौन हैं-- नृपेंद्र मिश्रा
नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) की कार्यकारी परिषद के नवनियुक्त उपाध्यक्ष कौन हैं-- डॉ सूर्य प्रकाश (प्रसार भारती मंडल के अध्यक्ष)
पूर्ण मैराथन वर्ग के लिए 7 वें मुंबई मैराथन के विजेता कौन हैं-- इथियोपिया के अमाने बेरिसो (महिला); डेरारा हुरिसा (पुरुष)
ढाका में बंगबंधु बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BBPL) ट्वेंटी 20 ट्रॉफी के विजेता कौन हैं-- राजशाही रॉयल्स
हाल ही में भारतीय रेलवे ने उत्तराखंड में सभी संकेत फ़लकों पर किस भाषा के साथ उर्दू भाषा को बदलने का फैसला किया है-- संस्कृत
कोरोनोवायरस के लिए विश्व का पहला नैदानिक परीक्षण किस संस्थान के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किया गया है-- जर्मन सेंटर फॉर इंफेक्शन रिसर्च
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के सह-संस्थापक कौन थे-- नॉरिस और रॉस मैकविरथर (लंदन में 1954 में)
ऑस्ट्रेलिया की राजधानी तथा मुद्रा क्या है-- राजधानी- कैनबरा; मुद्रा- ऑस्ट्रेलियाई डॉलर
विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है-- नील (अफ्रीका के 11 देशों से होकर गुजरती है)
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) की स्थापना कब हुई-- वर्ष 2006
विश्व स्वर्ण परिषद (WCG) की स्थापना कब हुई और इसका मुख्यालय कहाँ है-- स्थापना- वर्ष 1987; मुख्यालय- लंदन, ब्रिटेन

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।

Online Test
Download PDFs
Monthly PDFs

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !