02 January 2020 Current Affairs In One Liners


02 January 2020 Current Affairs


केंद्र सरकार ने फैसला किया कि रूपे या UPI का उपयोग करने वाले डिजिटल लेनदेन पर किस तारीख से अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाएगा-- 01 जनवरी 2020

UPI का पूरा नाम क्या है-- यूनिफ़ाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस

HexGn संस्थान के "ग्लोबल टॉप 10 सिटीज फॉर स्टार्ट-अप फंडिंग 2020" में पहला स्थान किस सिटी का है-- सैन फ्रांसिस्को बे एरिया (अमरीका)
ब्रिटेन के प्रिंस विलियम ने "इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित पर्यावरण पुरस्कार" की घोषणा की, इस पुरस्कार का नाम क्या है-- अर्थशॉट प्राइज (अगले दशक में हर साल पांच लोगों को दिया जाएगा)
HexGn संस्थान के "ग्लोबल टॉप 10 सिटीज फॉर स्टार्ट-अप फंडिंग 2020" में शामिल किए गए भारतीय शहर कौन से हैं-- दिल्ली एनसीआर (6 वां) और बेंगलुरु (10 वां)
किस ई-कॉमर्स कंपनी ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका अभियान (DAY-NULM) के साथ छोटे व्यवसायों की मदद के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए-- फ्लिपकार्ट

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका अभियान (DAY-NULM) की शुरुवात कबसे हुई-- 24 सितम्बर वर्ष 2013

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले कितने वर्षों के लिए 102 लाख करोड़ रुपये की निवेश योजना के साथ एक राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन समन्वय यंत्रणा की घोषणा की-- पांच वर्ष (2024-25 तक)
वित्त मंत्रालय ने सेवा कर और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के लंबित विवादों के निपटारे के लिए शुरू की गयी 'सबका साथ सबका विकास योजना' नामक माफी योजना के कार्यान्वयन की अंतिम तिथि को कितने दिनों के लिए आगे बढ़ाया-- 15 दिन (15 जनवरी तक)
रेलवे समिति के पुनः नियुक्त अध्यक्ष का नाम क्या है-- विनोद कुमार यादव

भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई-- 08 मई वर्ष 1845

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन बने हैं-- अरुण कुमार शुक्ला

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की स्थापना कब की गयी-- 09 नवम्बर वर्ष 1967

लक्ष्मी विलास बैंक के नए अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है-- एस. सुंदर
छह महाद्वीपों में छह सबसे ऊंची पर्वत चोटियों पर पैर रखने वाली दुनिया की पहली और सबसे युवा आदिवासी महिला कौन है-- 18 साल की मालवथ पूर्णा (तेलंगाना से)
विजडन संस्थान के ‘दशाब्दी का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ’ में चुने गए भारतीय खिलाड़ी कौन हैं-- विराट कोहली और जसप्रित बुमराह
विजडन संस्थान के ‘दशाब्दी का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ’ के कप्तान कौन हैं-- एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !