14 February 2020 Current Affairs |Hindi| in One Linear






data:post.title



14 February 2020 Current Affairs

विश्व रेडियो दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 13 फरवरी
ऑल इंडिया रेडियो (AIR) का मख्यालय कहाँ है और इसकी स्थापना कब हुई-- मुख्यालय- नई दिल्ली; स्थापना- 08 जून 1936
विश्व रेडियो दिवस (13 फरवरी 2020) का विषय क्या है-- 'रेडियो एण्ड डाइवर्सिटी'
राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 12 फरवरी
राष्ट्रीय महिला दिवस किस दिन मनाया जाता है-- 13 फरवरी
राष्ट्रीय महिला दिवस किस व्यक्ति की जयंती पर मनाया जाता है-- स्वर्गीय सरोजिनी नायडू
13 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय नौसेना के किस जहाज को ‘राष्ट्रपति रंग’ से सम्मानित किया-- INS शिवाजी
भारतीय नौसेना के ‘संधायक श्रेणी’ का हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण जहाज कौन सा है,जो श्रीलंका के दक्षिण पश्चिम तट से संयुक्त रूप से हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करने के लिए कोलंबो पहुंचा है-- INS जमुना (J16)
12 फरवरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2,500 करोड़ रुपये की पूंजी किन तीन बीमा कंपनियों में निवेश करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है-- ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(OICL), नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIICL) ‘द बैंकर्स टॉप 500 बैंकिंग ब्रांड्स 2020 रिपोर्ट’ के अनुसार, वैश्विक बैंकों की सूची में ब्रांड मूल्य में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्शाने वाली कौन सी बैंक है-- इंडसइंड बैंक (पिछले 12 महीनों में ब्रांड मूल्य में 122 प्रतिशत की वृद्धि हुई)
अमरीका के एरिज़ोना विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के एक अध्ययन के अनुसार, अगले कितने वर्षों में जलवायु परिवर्तन से दुनिया भर में पौधों और जानवरों की तीन प्रजातियों में से एक विलुप्त हो सकती है-- 50 वर्षों में (2070 तक)
13 फरवरी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने एक प्रस्ताव के साथ किस युद्धग्रस्त देश में "स्थायी युद्ध विराम" के लिए आह्वान किया-- लीबिया
“वर्ष 2030 तक भूखमरी को समाप्त करने के लिए स्थायी खाद्य प्रणालियों में निवेश" विषय के तहत अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष (IFAD) के प्रशासन परिषद के 43 वें सत्र का आयोजन किस देश में 11-12 फरवरी को किया गया-- रोम
"सबमरीन नेटवर्क वर्ल्ड 2020" नामक विश्व की अग्रणी वार्षिक पनडुब्बी संचार सभा 23-24 सितंबर को कहाँ आयोजित की जाएगी-- सिंगापुर
किस स्टार्ट-अप उद्योग ने सैटशुअर कंपनी के साथ भारत में कृषि के लिए फसल और पानी के प्रबंधन में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी पर काम करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं-- पिक्सेल
नई दिल्ली के प्रवासी भारतीय केंद्र का नया नाम क्या है-- सुषमा स्वराज भवन
नई दिल्ली के विदेशी सेवा संस्थान का नया नाम क्या है-- सुषमा स्वराज विदेशी सेवा संस्थान (इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस)
सरकार 21-23 फरवरी को किस शहर में महिला उद्यमियों के लिए जैविक खाद्य उत्सव का आयोजन करेगी-- नई दिल्ली
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) किस नगर निगम के सहयोग से एक अपशिष्ट निपटान परियोजना पर काम करेगा-- ऋषिकेश, उत्तराखंड
17 फरवरी से भारत अंतरराष्ट्रीय बुनाई मेला का 47 वां संस्करण किस शहर में शुरू होगा-- तिरुपुर
किस संस्थान सतत द्वारा विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में कंपनियों की मदद करने के लिए एक स्थिरता लेखा मानक मण्डल (Sustainability Accounting Standards Board) स्थापित किया जाएगा-- भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI)
भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) के नए अध्यक्ष कौन हैं-- अतुल कुमार गुप्ता
भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) (एक वैधानिक निकाय) की स्थापना किस वर्ष की गयी-- 1 जुलाई 1949
पुर्तगाल के राष्ट्रपति कौन बने हैं-- मार्सेलो रेबेलो डी सौसा
"हरी अर्थव्यवस्था" के काम के लिए ‘2020 टायलर पुरस्कार’ (पर्यावरण के लिए "नोबेल पुरस्कार") के विजेता कौन हैं-- पवन सुखदेव (भारतीय पर्यावरण अर्थशास्त्री और UNEP सद्भावना राजदूत)
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं-- अजय पटेल
मार्च 2020 में होने वाले पहले खेलो इंडिया विंटर गेम्स का मेजबान कौन करेगा-- लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश
किस पहले भारतीय ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) द्वारा ‘प्लेयर ऑफ द ईयर 2019’ खिताब जीता है-- मनप्रीत सिंह (भारतीय पुरुष हॉकी संघ के कप्तान)
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH) की स्थापना कब हुई और इसका मुख्यालय कहाँ है-- स्थापना- 07 जनवरी 1924; मुख्यालय- लुसाने, स्विट्जरलैंड
दो श्रेष्ठ खिलाड़ी जो 7 मार्च 2020 को मुंबई में ‘अनकैडेमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज’ नामक एक टी-20 खेलों के शुरुआती खेल में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे-- सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा
ऑल इंडिया बॉम्बे गोल्ड कप हॉकी चैंपियनशिप 2020 का विजेता कौन है-- भारतीय नौसेना
किस राज्य के मंत्रिमंडल ने राज्य भर में ‘किशोर घरों’ में बच्चों के कल्याण और पुनर्वास के लिए रु. 2 करोड़ के वार्षिक बजटीय प्रावधान के साथ ‘किशोर न्याय कोष’ को मंजूरी दी-- महाराष्ट्र
"एला" नाम से एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पुलिस (एक जीवन-जैसा आभासी सहायक) पदाधिकारी कहाँ प्रस्तुत किया गया-- न्यूजीलैंड
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की स्थापना कब हुई और इसका मुख्यालय कहाँ है-- स्थापना- वर्ष 1956; मुख्यालय- मुंबई

Note:नीचे दिए गए बटन Online Mock Test पर क्लिक करके आप Current Affairs का Test दे सकते है और आप Download PDFs बटन पर क्लिक करके आप Datewise करंट अफेयर्स डाउनलोड कर सकते है।

Online Test
Download PDFs
Monthly PDFs
Some Related Post Link13 February 2020 Current Affairs
12 February 2020 Current Affairs
11 February 2020 Current Affairs
10 February 2020 Current Affairs
09 february 2020 Current Affairs

Note:Current Affairs के प्रतिदिन के Videos देखने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

Play Video


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !