04 April Current Affairs in One Linears




data:post.title





04 April 2020 Current Affairs

एशियाई विकास बैंक (AVB) द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान कितना रहा - 4 प्रतिशत
सामाजिक उद्यमवृत्ति के लिए 2020 स्कॉल अवार्ड्स के विजेता कौन है – अरमान संस्था, सेंटर फॉर टेक एंड सिविक लाइफ, ग्लासविंग इंटरनेशनल, द इंटरनेशनल काउंसिल ऑन क्लीन ट्रांसपोर्टेशन, ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट
विश्व के कुछ गरीब देशों की कोरोनो प्रकोप से निपटने में मदद करने के लिए विश्व बैंक ने कितने देशों के लिए 1.9 अरब अमरीकी डालर की कुल सहायता को मंजूरी दी - 25 देशो को
महामारी का सामना करने के लिए "गहन" अंतरराष्ट्रीय सहयोग का आह्वान करते हुए 3 अप्रैल 2020 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने कोविड-19 पर किस प्रस्ताव को अपनाया है – प्रस्ताव 74/270
कौन-सा देश अपने अंतरिक्ष-आधारित इंटरनेट-ऑफ-थिंग्स परियोजना के लिए “कुआइज़्हौ-1A” संचार उपग्रह प्रक्षेपित करने वाक है - चीन (China)
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय महत्व का कौन-सा संस्थान जिसने बेंगलुरु के विप्रो 3D कंपनी के साथ मिलकर एक आपातकालीन वेंटिलेटर सिस्टम का निर्माण किया - श्री चित्रा तिरुनल आयुर्विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (SCTIMST), त्रिवेंद्रम, केरल
देश में स्टार्टअप संस्थापकों और कर्मचारियों को मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करने के लक्ष्य से स्थापित नई ‘एक्शन कोविड-19 टीम (ACT)’ कितने निधि का कार्यक्रम प्रदान करेगा - 100 करोड़
राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (NCLT) के कार्यवाहक अध्यक्ष कौन है जिन्हें 3 वर्ष की अवधि के लिए विस्तार मिला – बी.एस.वी. प्रकाश कुमार
जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख के उच्च न्यायालय के स्थायी न्यायाधीश और भारतीय संविधान के तहत शपथ लेने वाले जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के पहले न्यायाधीश कौन है - न्यायमूर्ति राजेश ओसवाल
‘वर्ल्ड 10K बेंगलुरु’ दौड़ का 13 वां संस्करण 13 सितंबर को कहा होगा - टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
नवंबर 2021 में एशियाई युवा खेलों (AYG) के तीसरे संस्करण का मेजबानी कौन-सा देश करेगा - चीन (शान्ताउ में)
UNICEF के सहयोग से किस राज्य सरकार ने बच्चों के लिए "मो प्रतिवा" (मेरी प्रतिभा) नाम से एक ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम शुरू किया है - ओडिशा
राजस्थान पुलिस का नया ऐप(Application) जो कंपनी के व्यक्तियों और कर्मचारियों को ऑनलाइन अनुमति देता है - राजकॉप सिटीजन्स ऐप
किस भारतीय संस्थान ने एक "बायो सूट" विकसित किया है जो स्वास्थ्य कर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) के रूप में कार्य कर सकेगा - DRDO
IISc बेंगलुरु के वैज्ञानिकों और छात्रों ने किस कार्यक्रम(प्रोजेक्ट) के तहत स्वदेशी वेंटिलेटर विकसित किया है - ‘प्रोजेक्ट प्राण’
OPEC (Organization of Petroleum export Corporation - पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन) की स्थापना तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–14 सितंबर 1960; मुख्यालय–वियना, ऑस्ट्रिया


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !