05 April 2020 Current Affairs in One Linears




data:post.title





05 April 2020 Current Affairs

वर्ष 2020 के लिए अंतरराष्ट्रीय माइन जागरूकता और सहायता दिवस (4 अप्रैल) का विषय क्या रहा - "टुगेदर फॉर माइन एक्शन"
भारत में राष्ट्रीय समुद्री दिवस किस तिथि को मनाया जाता है - 5 अप्रैल
मथुरा (उत्तर प्रदेश) में ऐलीट 1 कॉर्प्स के नए जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) कौन है - लेफ्टिनेंट जनरल कोदंडा पूवइया करिअप्पा
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 7 अप्रैल को कितने निधि के साथ तीसरे टारगेटेड लॉंग-टर्म रेपो ऑपरेशन (TLTRO) की घोषणा किया है - ₹25,000 करोड़
1 अप्रैल को कौन सा देश को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद समिति में नियुक्त किया गया जो विश्व निकाय के मानवाधिकार जांचकर्ताओं को चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा - चीन
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स (ICJ) और ऑल इंडिया बार एसोसिएशन (AIBA) ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में किस देश से कोरोना विषाणु के वैश्विक प्रसार संबंधित शिकायत दर्ज की और अनिर्दिष्ट राशि की मांग की गई है - चीन
ऐसे छात्र जो पाठशाला और विद्यालयों को बंद करने के कारण परेशानियों का सामना कर रहे हैं, उनके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन पोर्टल का विमोचन किया है, उस पोर्टल को किस संस्थान द्वारा विकसित किया है - अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE)
संजय धोत्रे ने Covid-19 महामारी पर काबू पाने के लिए काम करने वाले समाधान खोजने के लिए किस ऑनलाइन हैकथॉन को शुरू किया है - "हैक द क्राइसिस - इंडिया"
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों को किस कोष के तहत 11,092 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी है - राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष (SDRMF)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) ने कोविड-19 रोगियों के उपचार में शामिल स्वास्थ्य श्रमिकों के लिए परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए किस एप के साथ एक समझौता किया - उबर
कोरोनो विषाणु से लड़ने में सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के उद्देश से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित केंद्रीय नागरिक सेवा के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संघों ने कौन-सी पहल शुरू की है - “करुना” (सिविल सर्विसेस एसोसिएशन्स रिच टू सपोर्ट इन नैच्रल डिझास्टर)
किस राज्य परिवहन विभाग ने जारी राष्ट्रव्यापी बंदी के दौरान लोगों को बांधे रखने के प्रयास में सड़क सुरक्षा पर एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को प्रारंभ किया है - ओडिशा
केंद्र सरकार ने दो दिन पुराने आदेश में संशोधन करने का फैसला किया और जम्मू-कश्मीर में रहने वाले उन लोगों के लिए सभी नौकरियों को आरक्षित कर दिया, जो कितने साल से केंद्र शासित प्रदेश में रहते हैं - 15 वर्ष
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना– 15 मार्च 2006; मुख्यालय–जिनेवा, स्विट्जरलैंड
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ जुरिस्ट्स (ICJ) का स्थान - लंदन, ग्रेट ब्रिटेन
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (ICJ) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–1945; स्थान–हेग, नीदरलैंड
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की स्थापना कब हुआ तथा मुख्यालय कहा है - स्थापना–वर्ष 1945; मुख्यालय–नई दिल्ली



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !